अज्ञात गौ तस्करों पर हुई एफआईआर, गायों को गोठनों में रख की जा रही देख रेख
भोपालपटनम :- जिले की अंतिम सिमा पर स्थित तिमेड नाका में शनिवार 10 जून 2023 को ग्रामीणों ने अवैध रूप से गौ तस्करी कर रहे वाहन को पकड़ा था । जब ग्रामीणों ने तलाशी लिया तो भूखे प्यासे मवेशियों से वाहन भरा हुआ था, वहीं तीन मवेशियों की मौत हो चुकी थी । वाहन चालक और साथी मौका देख घटना स्थल से फरार होने में कामयाब हो गए थे ।
मामले की जानकारी जब स्थानीय प्रशासन को मिली उसके बाद तत्काल मौके पर पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेज कर मवेशियों का उपचार कराया गया वहीं ग्रामीणों व क्षेत्र के स्वयंसेवी संगठनों की मदद से मवेशियों के लिए पानी और खाने की व्यवस्था भी कराई गई ।
मामले पर हुई एफआईआर, अज्ञात तस्करों की तलाश जारी-
इस मामले में भोपालपटनम एसडीओपी भावेश समरथ ने बताया कि शनिवार रात में ही एफआईआर दर्ज कर फरार अवैध गौ तस्करों की तलाश की जा रही है । मृत गायों का ग्रामीणों साथ मिल कर अंतिम संसार कर दिया गया है, वही शेष मवेशियों को गोठनों में रख कर देख रेख की जा रही है ।