सम्मेलन में विधायक बघेल ने किया मितानिनों का सम्मान


बकावंड में स्वस्थ पंचायत सम्मेलन एवं संवाद का आयोजन

बकावंड :- यहां विकासखंड स्तरीय स्वस्थ पंचायत सम्मेलन एवं जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल थे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों का सम्मान किया गया।

श्री बघेल ने उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मान प्राप्त बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड की ग्राम पंचायत जैबेल की मितानिन लुदरी बेसरा का जिक्र करते कहा कि राज्य की 70 हजार मितानिनों के बीच सर्वोत्कृष्ट कार्य हेतु बस्तर की इस बहन को विशेष सम्मान मिलना बस्तर के लिए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने के क्षण का छायाचित्र विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा लुदरी बेसरा को सौंपा गया। श्री बघेल ने कहा कि मितानिन बहनों के लिए स्वास्थ्य सम्मेलन जनसंवाद कार्यक्रम बड़ा ही अहम है। गांवों में स्वास्थ्य, स्वच्छता जागरूकता लाने एवं पोषण समिति के जरिए बच्चों व गर्भवती माताओं की सेहत का ध्यान रखने में हमारी मितानिन बहनें जनता, जनप्रतिनिधि और शासन के मध्य कड़ी के रूप में काम करती हैं। विधायक लखेश्वर बघेल इस दौरान मितानिनों की समस्याओं से भी अवगत हुए। उन्होंने
कहा कि हमारी सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत बुजुर्ग, निराश्रित, विधवा, दिव्यांग तथा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि को 250 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपया कर दिया है। मुझे खुशी और संतोष है कि पिछले तीन वर्षों के दौरान हमारी सरकार ने महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। हमने अपनी विरासत और विकास योजनाओं के बारे में जो कहा था, वह किया है। गांव केंद्रित अर्थव्यवस्था की स्थापना के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। अब छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को देश में पहचान मिली है।

श्री बघेल ने मितानिनों को संबोधित करते हुए कहा कि हर गतिविधि में आपकी उपस्थिति शत-प्रतिशत होती है। आपके द्वारा निरंतर नि:स्वार्थ भाव से सेवा प्रदान की जा रही है। आप जनसामान्य का परिवार के सदस्य की तरह सेवा करती हैं और लोगों का विश्वास भी आप पर है। इसी तरह कार्य करते रहें और आगे बढ़ते रहें। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल, सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल, कृषि मंडल सदस्य जानकी राम सेठिया, मानसिंह कवासी, मधु निषाद, हेमराज बघेल, निर्मला कश्यप, बद्रीनाथ जोशी, राजेश कुमार, पूरन कश्यप, लवीना जांगड़े, सैकड़ों मितानिने एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *