बस्तर के व्यंजनों के साथ की विधायक लखेश्वर बघेल से भेंट



बस्तर :- मंगलवार को विधायक कार्यालय में अनोखा नजारा देखने को मिला। करपावंड की महिलाएं बस्तरिहा व्यंजनों के साथ विधायक लखेश्वर बघेल से मुलाकात करने पहुंची थीं। इन महिलाओं ने श्री बघेल को चापड़ा चटनी, माड़िया पेज, दार बोबो, भाजी, आमट, चापा लाडू, गुर बोबो, चिउड़ा आदि व्यंजन विधायक को उपहार स्वरूप दिए। विधायक श्री बघेल महिलाओं से ऐसा स्नेह पाकर भावविव्हल हो उठे।
ग्राम पंचायत करपावंड की पूर्व सरपंच एवं उनकी सहयोगी महिलाएं 13 जून को अपने विधायक से मुलाकात करने उनके कार्यलय में पहुंची थीं। इन महिलाओं ने नवाखानी जुहार भेंट में दिए जाने वाले उपहार साथ लाए थे। बस्तर की शुद्ध एवं पारंपरिक भोजन श्रृंखला में शामिल व्यंजन विधायक लखेश्वर बघेल को भेंट किए। इन व्यंजनों में बस्तर की चटपटी सब्जियां, चापड़ा चटनी, मड़िया पेज, दार बोबो, भाजी, आमट, गुरबोबो, चापा लाडू, चिउड़ा आदि शामिल थे। इन माता-बहनों ने कहा कि हमारे क्षेत्र के विकास की बात हो या महिला सशक्तिकरण की बात हो हमेशा क्षेत्र के लोगों के हर छोटे बड़े कार्यक्रम में हमारे विधायक सदैव उपस्थित रहते हैं। हम बहुत पहले से विचार विमर्श कर विधायक से मिलना चाह रही थीं, लेकिन खाली हाथ आना ठीक नहीं लग रहा था। सो हम लोगों ने सोचा कि क्यों न विधायक को अपने हाथों से तैयार व्यंजन उपहार में दें। हमने छोटा सा प्रयास किया और आज हम सभी बहनें ये व्यंजन लेकर आ ही गईं।bहमें आज बहुत ही खुशी हो रही है कि विधायक ने हमारा उपहार सहर्ष स्वीकार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *