कलेक्टोरेट परिवार ने स्थानांतरित कलेक्टर अग्रवाल को दी आत्मीय विदाई
वक्ताओं ने जिले के समग्र विकास हेतु योगदान को किया रेखांकित
बीजापुर – कलेक्टोरेट परिवार द्वारा स्थानांतरित कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल को आत्मीय विदाई दी गयी। इस मौके पर डीएफओ अशोक पटेल के कलेक्टर श्री अग्रवाल के द्वारा जिले के समग्र विकास की दिशा में योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के मुखिया के तौर पर जिले के अंदरूनी ईलाकों के लोंगों की जरूरतों को ध्यान रखकर विकास कार्यों को बढ़ावा दिया। वहीं जन सुविधाओं की सुलभता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, जिसके फलस्वरूप ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा। वहीं जिले में सड़क, पुल-पुलिया सहित अन्य अद्योसंरचना विकास के कार्यों को सुनिश्चित करने व्यापक पहल किया। इन सकारात्मक प्रयासों से जिले में विकास के नये आयाम स्थापित हुए। इस मौके पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री श्रीकांत दुबे ने कहा कि जिले की विषम परिस्थितियों और चुनौतियों के बावजूद दूरस्थ नक्सली प्रभावित ईलाकों में विकास कार्योंं को पहुँचाने में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अहम भूमिका निभायी। इस दिशा में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी बुुनियादी सुविधाओं पर पूरा फोकस किया। इसके साथ ही किसानों और ग्रामीणों को आजीविका के साधनों से जोड़ने के लिए सार्थक प्रयास किया। इस दौरान स्थानांतरित कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले के विकास में सभी अधिकारी कर्मचारियों ने टीम भावना के साथ दायित्व निर्वहन किया। अद्योसंरचना विकास के साथ ही आम लोगों की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर प्रयास किये गये, जिससे लोगों के बीच सकारात्मक संदेश पहुँचा और वे विकास में सहभागिता निभाने आगे आये। वनाधिकार पट्टा प्रदाय सहित जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय ऐसी सेवाएँ हैं जिससे लोगों को अन्य योजनाओं से लाभान्वित होने का अवसर मिला। अंदरूनी ईलाकों में सड़क, पुल-पुलिया, बिजली की पहुँच, स्वास्थ्य केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, मोबाईल टॉवर की स्थापना से ग्रामीणों को सहूलियत होने लगी है। जिले में करीब 154 स्कूलों का पुनः संचालन सभी के सहयोग से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि इस जिले में जनहित की दिशा में लक्ष्य तय कर काम करने की भरपूर संभावनाएं हैं अतएव सभी अधिकारी-कर्मचारियों को इस ओर बेहतर ढंग से कार्य करना होगा। विदाई समारोह के आरंभ में कलेक्टोरेट परिवार के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने स्थानांतरित कलेक्टर अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत कर उन्हे नवीन पदस्थापना के लिए बधाई दी। वहीं उन्हे स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रवि साहू, एसडीएम बीजापुर देवेश ध्रुव, एसडीएम भोपालपटनम हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम भैरमगढ़ एआर राणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा जिले में पदस्थ सीईओ जनपद पंचायत नगरीय निकायों के सीएमओ और कलेक्टोरेट परिवार के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।