सांसद बैज व विधायक बेंजाम ने रखी भवन की आधारशिला


ग्राम पंचायत हर्राकोडेर के लिए मनरेगा के तहत बनेगा नया भवन


लोहंडीगुड़ा :- विकासखंड लोहंडीगुड़ा की ग्राम पंचायत हर्राकोडेर के लिए 19.950 लाख रु. की लागत से नए भवन का निर्माण होगा। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत बनने वाले इस भवन का भूमिपूजन बस्तर के सांसद दीपक बैज और चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम ने किया।

इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने कहा कि पंचायत भवन के बन जाने से ग्रामवासियों को पंचायत से संबंधित जानकारियों और योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर सुगमता से मिल सकेगा। प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। आज हमारी सरकार द्वारा सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ -साथ सभी विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी व हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत हैं। विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि प्रदेश की हमारी कांग्रेस सरकार सुदूर वनांचलों में स्थित गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है।. हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चित्रकोट के ग्रामीणों की भी उतनी ही चिंता है, जितनी उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र पाटन और समूचे छत्तीसगढ़ की है। मुख्यमंत्री बिना भेदभाव के सभी विधानसभा क्षेत्रों के समग्र विकास पर ध्यान दे रहे हैं। श्री बेंजाम ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल भी चित्रकोट क्षेत्र के विकास में पूरा सहयोग दे रहे हैं। कार्यक्रम में सांसद दीपक बैज, विधायक राजमन बेंजाम, जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज, द्रोपति कश्यप, रूपधर मांझी, शंकर सिंह ठाकुर, विमल सलाम, गणेश दुग्गा, कृष्ण कुमार, जनपद पंचायत के सीईओ प्रणव दीवान, बीएमओ डॉ. नारायण नाग, राजमन मंडावी, गौतम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *