मोदी केयर कम्पनी ने फसल की अच्छी पैदावार के लिए किसानों को दिए सुझाव

छोटे कापसी – मोदी केअर कम्पनी के द्वारा किसानों को अच्छी फसल के लिए इवेंट कार्यक्रम का आयोजन कर फसल की अच्छी पैदावार को दिए सुझाव। शुक्रवार के दिन कापसी निवासी नामदेव परिसर में कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड कंपनी के एरिया सेल्समैन संजय घोष एवं सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

संतुलित पोषण होगा,तभी उत्पादन भी अच्छा होगा : संजय

मोदीकेयर कंपनी के एरिया सेल्समैन संजय घोष कलकत्ता ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बीज बुआई करने से पूर्व बीज उपचार करना एवं उर्वरक की मात्रा को कैसे बढ़ाया जाए किसानों को बताया,धान मक्का एवं सब्जियों की फसल पर लगने वाले कीट के उपचार कर अच्छी फसल लेने के तरीके एवं सिंचाई के बारे में किसानों को विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही किसानों को खेतों में खरपतवार नाशक दवाओं के छिड़काव के साथ-साथ मोदी केअर कम्पनी के जैविक दवाइयों के प्रयोग करने की विधियों पर विस्तार से जानकारी दी। मौके पर कापसी प्रदीप हालदार,रंजीत राय,अजीत सरकार,अमित दास,दीपेश साहा,निर्मल चक्रवत्रि,असीम मंडल,तापस बढ़ाई,बापी सरकार,मनतोष साना,गोलोक विस्वास,चितो परमानिक,समर मंडल,प्रदीप माझी,सरवन कुमार स्वपन गोलदार,बिट्टू देवनाथ,विकास कंसोबनिकअजय श्रीवास्तव, राकेश दास,सुमन हालदार,संजय साना,सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *