विशेष अभियान चलाकर सभी पात्र हितग्राहियों का बनाए आयुष्मान कार्ड
व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर लगाए जाऐंगे पौधे
बीजापुर :- समस्त शासकीय भवन स्कूल, आश्रम, पोटाकेबिन, छात्रावास सहित अस्पताल परिसर एवं सड़क के किनारे व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करने वृक्षों की समुचित देखभाल, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित जिले के समस्त नर्सरी एवं वन विभाग को फलदार एवं छायादार पौधा उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने समय-सीमा की बैठक में दिए। पौधों की देखरेख सहित सुरक्षा के समुचित उपाय, ट्री-गार्ड लगाने को कहा। जिले के सभी शासकीय स्कूलों में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत बच्चों को नवोदय चयन परीक्षा के लिए शुरू से तैयारी कराने एवं सभी प्रकार के प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनाने को कहा इसके साथ ही स्कूलों, आंगनबाड़ियों का संचालन व्यवस्थित ढंग से करने समय का पालन सुनिश्चित करने का प्रयास करने के निर्देश दिए। शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के तहत गोबर खरीदी वर्मी खाद के उत्पादन एवं विक्रय में गति लाने, गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट के उत्पादन एवं विक्रय बढ़ाने गौठानों एवं चारागाह में मौसमी साग-सब्जी का उत्पादन, गौवंश के चारागाह हेतु चारे का रोपण, नेपियर घास लगाने, पानी की समुचित व्यवस्था करने सहित गौठानों मे आजिविकामूलक गतिविधियों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। विधानसभा निर्वाचन को मद्देनजर रखते हुए मतदाता सूची का अद्यतन, नाम जोड़ने, विलोपन का कार्य सहित मतदान केन्द्रों की वास्तविक स्थितियों का जायजा लेने मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करने के निर्देश दिए। वहीं सेक्टर प्रभारियों का प्रशिक्षण कराने मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिले के शतप्रतिशत बच्चों का जाति, निवास सहित आवश्यक दस्तावेज बनाने अभियान के रूप में कार्य करें। कोई भी विद्यार्थी प्रमाण पत्रों के अभाव में शासन की योजनाओं से वंचित न हो इसका विशेष ध्यान रखनें के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों की पूर्ति जल्द पूर्ण करने, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन करने, कुपोषण में कमी लाने, पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संदर्भित कर कुपोषण मे कमी लाने को प्रयास करें। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हेतु जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर ईलाज दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, अधिक से अधिक मलेरिया जांच कर पाजिटिव्ह मरीजों का ईलाज करने, मौसमी बीमारियों के प्रति लोगों में जनजागरूकता लाने, हाट-बाजार क्लिनिकों का बेहतर संचालन करने, शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना के तहत अधिक से अधिक मरीजों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। गर्भवती माताओं का प्रसवपूर्ण जांच, टीकाकरण सहित शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव के लिए जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, समस्त अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।