स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षक भर्ती में हुआ बड़ा खेल, श्रम निरीक्षक की भूमिका सन्दिग्ध

अंतरार्ष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले सहायक प्रशिक्षकों को किया गया अकादमी से बाहर

सहायक प्रशिक्षकों ने लगाए गंभीर आरोप,कहा–चार साल बाद उनकी जिंदगी के साथ किया गया खिलवाड़

भाग –01

बीजापुर (गणेश मिश्रा):- जिलेभर के उभरते खिलाड़ियों को एक उचित मंच देकर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्टीय स्तर तक एक मंच प्रदान करने के लिए चार साल पहले 10 खेलों के साथ स्थापित किया गया स्पोर्टस अकादमी अब उपलब्धियों के बजाय विवादों से घिरने लगा है। अकादमी में 10 खेलों के प्रशिक्षकों के सहयोग के लिए स्थानीय स्तर पर नियुक्त किए गए सहायक प्रशिक्षकों को अब चार साल बाद बिना कारण बताए अकादमी से निकाल बाहर कर दिया गया है। एक ओर जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार की दरकार है तो दूसरी ओर चार सालों से रोजगार प्राप्त स्थानीय युवाओं को रोजगार से मुक्त कर बेरोजगारी के दहलीज पर धकेलने की कोशिस की जा रही है। प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद अकादमी से निकाले गए सहायक प्रशिक्षकों का आक्रोशित होना जायज है और अब वे इसी आक्रोश में अकादमी के कुछ प्रशिक्षकों पर सहायक प्रशिक्षक गंभीर आरोप लगा रहे हैं। काम से निकाले गए सहायक प्रशिक्षकों की मानें तो इस पूरे मामले में खुद को उत्कृष्ट खिलाड़ी बताने वाले श्रम विभाग के लेबर इंस्पेक्टर और सॉफ्टबॉल के मेहमान प्रशिक्षक सोपान करनेवार की भूमिका बेहद ही संदिग्ध है। सहायक प्रशिक्षकों ने आरोप लगाया हैं कि लेबर इंस्पेक्टर सोपान करनेवार पर पहले से ही अकादमी के लिपिक के साथ प्रताड़ना और गाली गलौच करने का गंभीर आरोप लग चुका है जो अखबारों की सुर्खियां भी बनी, यही नहीं बल्कि पिछले कुछ दिनों से उन पर विभाग में पैसों के गबन का एक बड़ा मामला भी चल रहा है, बावजूद उन्हें 20 अक्टूबर को आयोजित अकादमी के साक्षात्कार में बतौर खेल विशेषज्ञ बिठाया गया था, जोकि पूर्णतः नियम के विरूद्ध है।
चार सालों तक काम करने के बाद अब बिना कराण बताए या नोटिस दिए काम से निकाले गए व्हालीबॉल के सहायक प्रशिक्षक सीनोज पुनेम , जुडो की भावना भगत, कराते की निशा दनाम, बैडमिंटन के गोपी मंडावी और मनीष बघेल ने बताया कि एक सोची-समझी रणनीति और षडयंत्र के तहत् प्रशासनिक समिति के बैठक और प्रस्ताव के बिना प्रभारी अधिकारी स्पोर्टस अकादमी को अंधेरे में रखकर लेबर इंस्पेक्टर और सॉफट बॉल के मेहमान प्रशिक्षक सोपान करनेवार द्वारा उन्हें अकादमी से बाहर कर अपने चहेतों को अकादमी में लाने का षडयंत्र रचकर इस कार्य को अंजाम दिया गया है और साथ ही हाल ही में निकाली गई भर्ती प्रक्रिया एवं सेवा समाप्ति आदेश बहुत ही कुट रचना के साथ श्रम निरीक्षक सोपान करनेवार के मार्गदर्शन में बनाया गया है, क्योंकि सोपान करनेवार बीएसए के संचालन में अस्थिरता उत्पन्न कर स्वयं को खेल अधिकारी व प्रभारी बनाने की कूट रचना में संलिप्त है और इसमें ये पहले सफल भी हो चुके हैं, परंतु इनके कारगुजारियों के चलते उन्हें पद से बाहर किया गया था। क्यांेकि उस दौरान इनके कार्यकाल के समय अवैधानिक अनुसंशा व परिवार के सदस्यों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ खिलाड़ी और प्रशिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता रहा है, परंतु विभागीय और राजनैतिक संरक्षण के कारण वे बार-बार बचते रहे हैं। इस मामले को लेकर काम से निकाले गए सभी सहायक प्रशिक्षक क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी और बीजापुर कलेक्टर से भी मिलकर इस मामले की शिकायत कर चुके हैं, बावजूद अब काम से निकाले गए इन स्थानीय बेरोजगार की सुनने वाला कोई नजर नहीं आ रहा हैं। अब देखना यह है कि इस मामले में स्थानीय युवाओं को रोजगार का राग अलापने वाली वर्तमान सरकार और क्षेत्रीय विधायक समेत नवपदस्थ कलेक्टर क्या कुछ कर पाते हैं , क्या इन गंभीर आरोपों के बाद भी श्रम निरीक्षक पर राजनैतिक और विभागीय संरक्षण बना रहता है या फिर उसे विभाग और अकादमी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

बॉक्सः-

तीन वर्ष के अनुबंध पर उठा सवाल

काम से निकाले गए सहायक प्रशिक्षको ने स्पोर्टस अकादमी में प्रशिक्षकों की भर्ती को लेकर बनाए गए नए नियम के तहत् 89 दिनों के बजाए तीन वर्षों के अनुबंध पर भी सवालियां निशान लगाए हैं, सहायक प्रशिक्षकों का आरोप हैं कि नई भर्ती से ठीक पहले अचानक तीन वर्षों के नए अनुबंध को लाना एक सोचे समझे षडयंत्र को प्रदर्शित करता है। जब अकादमी में वार्षिक प्रशिक्षण प्लान के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसे चार भागों में बांटकर जो वार्षिक प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षक की योग्यता आंकी जा सकती है। इसलिए तीन वर्ष का अनुबंध करना बीएसए के पूर्व निर्मित नियमावली के विरूद्ध है। वही सहायक प्रशिक्षको ने सोपान करनेवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि श्रम निरीक्षक के कूटरचना में शामिल होकर बीएसए प्रभारी को गुमराह करते हुए कराते कोच प्रकर्ष राव पतकी , तीरंदाजी कोच दुर्गेश प्रताप सिंह और जुडो कोच सुरज गुप्ता ने मिलकर बड़े ही शातिराना तरीके से स्वयं को बीएसए में स्थापित करने के लिए इस अनुबंध की कुट रचना रची गई है, जबकि ये तीनों ही प्रशिक्षक स्वयं के प्रशिक्षण कार्य पर अनुपस्थित रहकर मनमाने छुट्टियों का लाभ लेते हुए अवैधानिक तरीके से छुट्टियों के दिनों का भी वेतन श्रम निरीक्षक से सांठगांठ कर लेते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *