जिले के गोठानो में गोवर्धन पूजा का हुआ आयोजन मिनगाचल गोठान में विधायक एवं कलेक्टर नें गायों की पूजा कर खिलाया खिचड़ी
बीजापुर :-गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में मिनगाचल गोठान में क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा नें पारंपरिक रीतिरिवाजों के अनुसार गायों की पूजा अर्चना कर खिचड़ी खिलाए।इस अवसर पर विधायक मंडावी नें माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत रविकुमार साहू,सीईओ जनपद पंचायत भैरमगढ़ जेआर अरकरा सहित जनप्रतिनिधि गोठान समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।इसी तरह
जिलें भर के गोठानो मे गोठान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया जहाँ गायों की पूजा अर्चना कर खिचड़ी खिलाया गया, एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया गया। जिसमें गोठान समिति जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणों नें उत्साह पूर्वक इस आयोजन में सहभागिता निभाई।