![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211118-WA0241.jpg)
ग्रामीण का अपहरण कर हत्या करने की घटना मे शामिल 02 माओवादी गिरफ्तार
बीजापुर :- जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 18.11.2021 को थाना कोतवाली एवं केरिपु 85/एफ समवाय कैम्प पामलवाया का बल भोसागुड़ा, चिलनार की ओर निकली थी ।अभियान के दौरान चिलनार नयापारा से 02 माओवादियों बुधरी पुनेम उफर् हेमला बुधरी पति मंगल पुनेम उम्र 29 वर्ष निवासी काकेकोरमा राजपारा थाना बीजापुर और ताती मासा पिता हुंगा ताती उम्र 40 वर्ष निवासी काकेकोरमा राजपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर को पकड़ा गया है । पकड़े गये माओवादी बुधरी पुनेम दिनांक 8.10.2020 को काकेकोरमा निवासी चैतु की अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल एवं दिनांक 07.01.2018 को काकेकोरमा निवासी बुधराम ताती की अपहरण कर हत्या की घटना में शामिल । ताती मासा दिनांक 08.10.2020 को चेतु की अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था । बुधरी पुनेम के विरूद्ध थाना कोतवाली बीजापुर में 01 स्थाई वारंट भी लंबित है । थाना कोतवाली बीजापुर में पकड़े गये दोनो माओवादियों के विरूद्ध वैधानिक कायर्वाही कर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है ।