नकुल ठाकुर को भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से किया गया निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते किया गया निलंबित
बीजापुर – भारतीय जनता पार्टी मण्डल इकाई भैरमगढ़ एंव जिला इकाई बीजापुर के अनुशंसा पर नकुल ठाकुर को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्राथमिक सदस्य से निलंबित कर दिया है।
नकुल ठाकुर पर आरोप था कि वे अपने ही पार्टी नेताओं के विरुद्ध सार्वजनिक स्थानों पर अंनर्गल बातचीत जैसे कृत्यों में लिप्त रहा,तथा अपने निवास पर पार्टी विरोधी गतिविधियों से संबंधित बैठक आयोजित करते थे। एंव विरोधी पार्टियों से सांठगांठ रखते थे,उपरोक्त गतिविधियां पार्टी अनुशासन भंग करने का गंभीर कृत्य बताया गया है।
भाजपा की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है इन तमाम अनुशासनहीन कृत्य के चलते भैरमगढ़ मंडल एंव जिला इकाई बीजापुर के अनुशंसा पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने नकुल ठाकुर को प्राथमिक सदस्य से निलंबित कर दिया है।