प्रभारी लैम्पस प्रबंधक बड़े कापसी पार्थ देवनाथ द्वारा ब्याज अनुदान की राशि को जोड़कर शासन की ओर प्रस्तुत करने में चूक तो हुई है- बीएम नरेंद्र कुमार शर्मा
छोटे कापसी(राजदीप शर्मा) – करोड़ों रुपए के हाइब्रिड बीज वितरण कर फर्जी तरीके से ब्याज अनुदान की राशि में जोड़कर शासन की ओर प्रस्तुत करने के मामले में बड़े कापसी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार शर्मा ने प्रेस को बतलाया की पार्थ देवनाथ प्रभारी लैम्पस प्रबंधक बड़े कापसी द्वारा ब्याज अनुदान की राशि को जोड़कर शासन की ओर प्रस्तुत करने में भारी चूक हुई है,ऑडिट कैसे हुआ यह समझ से परे है। ज्ञात हो कि लैम्पस बड़े कापसी समिति के सहायक प्रबंधक सुकंठ राय द्वारा कुछ दिन पूर्व महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं सहकारिता विभाग के उच्च अधिकारियों को जो लिखित शिकायत की थी,उस पर प्रतिक्रिया देते हुए लैम्पस के प्रभारी प्रबंधक ने प्रेस को बतलाया मेरे द्वारा हाइब्रिड बीज किसानों को वितरण किया गया है जो विभिन्न बीज दुकानों से लिया गया था,ब्याज अनुदान की राशि जो शासन से हमें प्राप्त हुई है उसे हम समिति के माध्यम से वापस कर देंगे।
इस संबंध में सहायक समिति प्रबंधक सुकांठ राय का कहना है कि पंजीयक के आदेश में स्पष्ट लिखा है यदि कोई समिति हाइब्रिड बीज वितरण करता है तो उसकी राशि को ब्याज अनुदान के साथ जोड़कर ब्याज अनुदान की राशि शासन की ओर प्रस्तुत ना करें। लेकिन प्रभारी प्रबंधक पार्थ देवनाथ द्वारा पंजीयक के आदेश का सरासर उल्लंघन किया गया।जबकि हाइब्रिड बीज ब्याज की राशि को संबंधित किसानों से लेना था, परंतु नहीं लिया गया इस ब्याज राशि को प्रभारी प्रबंधक पार्थ देवनाथ से ही वसूली होना चाहिए क्योंकि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने समिति को ऋण स्वीकृत किया है यदि प्रभारी प्रबंधक पार्थ देवनाथ द्वारा उक्त राशि को जमा नहीं किया जाता है तो संस्था को वित्तीय हानि होगी।
इस संबंध में बस्तर संभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर रवीश आमिर खान ने दूरभाष पर बतलाया कि शाखा प्रबंधक की कोई भूमिका नही रहती सोसायटी के कर्मचारी समिति प्रबंधक द्वारा पत्रक तैयार किया जाता है, ऑडिटर आडिट करने के पश्चात ही शाखा प्रबंधक पत्रक में हस्ताक्षर करता है। वैसे भी इस संबंध में संयुक्त पंजीयक कार्यालय जगदलपुर से जांच हेतु आदेश जारी किए गए है।
करोड़ों रुपए की हाई ब्रीड बीज वितरण शिकायत के मामले में सभी उच्च अधिकारियों की प्रतिक्रिया आ रही है कि प्रभारी प्रबंधक द्वारा ब्याज अनुदान राशि पंजीयक को प्रस्तुत किये जाने में चूक हुई है। पर आज भी फर्जी तरीके से बीज वितरण करने वाले प्रभारी प्रबंधक अपनी सीट पर विराजमान है। शिकायत कर्ता ने बतलाया कि पार्थ देवनाथ को प्रभार से हटाया जाए ताकि जांच सही तरीके से हो सके।