
विहिप बजरंग दल में दिए गए नए दायित्व
बकावंड। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बकावंड प्रखंड की बैठक ग्राम सरगीपाल गंगदाई माता मंदिर में रखी गई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक प्रखंड स्तर पर कुछ नए दायित्वों की घोषणा की गई। अपने संगठन को विस्तार देने, धर्मांतरण रोकने, धर्म की रक्षा, जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।संगठन में काम करने की उत्सुकता व अपने धर्म के प्रति जागरूकता भी विश्व हिंदू परिषद की ओर युवाओं को आकर्षित करता रहा है। बैठक में काफी संख्या मे युवा मौजूद रहे। बैठक में जिला प्रचार प्रसार विभाग अध्यक्ष व बकावंड प्रखंड प्रभारी श्रीनिवास रेड्डी, प्रभारी सुरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। बैठक में बकावंड प्रखंड संयोजक सुनील कुमार बिदाई, सुरक्षा प्रमुख गिरिजा कश्यप, बल उपासना प्रमुख कुरपति गोयल के नामों की घोषणा की गई। बैठक मे ग्राम पंचायत की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती तुलसी भारती भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने सभी को नए दायित्वों के लिए बधाई दी और संगठन को विस्तार देते हुए कार्य करने की सलाह दी। बैठक में मंदिर के अर्चक लखीराम भारती ने सभी को तिलक लगा कर मंदिर में स्वागत किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के उद्देश्यों से अवगत कराया। सभी को उन उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति हेतु कटिबद्ध होकर काम करने का आह्वान किया।