खेल का जीवन मे अपना अलग महत्व होता है, खेल से ही पहचान मिलती है – विक्रम मंडावी

विक्रम शाह मंडावी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे संकनपल्ली, विजेता, उप विजेता टीम को किया पुरस्कृत

बीजापुर :- सोमवार 24 जनवरी को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी जिले के विकास खंड उसूर के सुदूर गाँव संकनपल्ली पहुँचे थे जहां वे ग्राम वासियों द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होकर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। उपस्थित लोगों को अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि “खेलों का अपने जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है खेलों से एक दूसरे की पहचान होती है और खेलों से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होती है इसीलिए हार या जीत से निराश न होते हुए हमें बेहतर प्रदर्शन करते रहना चाहिए।” इससे पहले ग्राम वासियो ने विधायक विक्रम शाह मंडावी को अपने बीच पाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक विक्रम शाह मंडावी ने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेला।

उनके एक दिवसीय दौरे के दौरान ज़िला पंचायत बीजापुर के उपाध्यक्ष कमलेश कारम, विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उसूर के अध्यक्ष सुकलु पूनेम, गाँव के सरपंच, पंच, पटेल ,पेरमा एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *