अनियमित कर्मचारियों ने वादे की सी.डी. के साथ सौंपा ज्ञापन

बीजापुर- सरकार बनने के बाद 3 वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के उपरांत भी सरकार द्वारा नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं किये जाने से क्षुब्ध होकर जिले के अनयिमित कर्मचारियों ने राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु 14 फरवरी को डिप्टी कलेक्टर सुमन राज को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व माननीय टी.एस. सिंहदेव के चुनावी वादे की सी.डी. व नियमितिारण हेतु ज्ञापन सौंपा।

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष बीजापुर रमाकांत पुनेठा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, माननीय टी.एस. सिंहदेव एवं अन्य कांग्रेस वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हमारे संघर्ष के दिनों में हमारे मंच में आये और उनकी सरकार बनाने पर 10 दिवस में हमें नियमित करने का वादा किया एवं वादे के अनुरूप कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र ‘’दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा’’ के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने वादा किया है। विगत 14 फरवरी 2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच से पुनः इस वर्ष किसानों के लिए, आगामी वर्ष कर्मचारियों के लिए बात कही। किंतु हमारी मांगों की ओर गंभीरता से विचार नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन सौपनें जिला अध्यक्ष के साथ रणजीत सिंह, विक्रम वर्मा, प्रषांत यादव, जय ध्रुव, महेन्द्र सोढ़ी, कविता सिंह, रूखमणी श्रीवास्तव, ममता जव्वा, रवि कार्तिकेय, रेषमा व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *