![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220216-WA0000.jpg)
अगवा इंजीनियर और राजमिस्त्री को माओवादियों ने किया रिहा, जिस जगह से किया था अपहरण उसी जगह पर किया रिहा
बीजापुर :- जिले के बेदरे से माओवादियों ने निजी कम्पनी के इंजीनियर अशोक पवार और राजमिस्त्री आनन्द यादव का अपहरण कर लिया था । जिसके बाद से इंजीनियर की पत्नी बच्चे और राजमिस्त्री के परिजन इन दोनों की रिहाई के लिए जंगलों की खाख छानते हुई लगातार माओवादियों से रिहाई की मार्मिक अपील कर रहे थे । पांच दिनों बाद माओवादियों ने जिस जगह से दोनों का अपहरण किया था, उसी जगह पर लाकर माओवादियो ने इंजीनियर अशोक पवार और राजमिस्त्री आनद को रिहा कर दिया है । जानकारी मिली है कि माओवदोयों ने दोनों को दो दो हजार रुपये देकर वापस अपने घर जाने की चेतावनी भी दिया है ।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220216-WA0006-1024x579.jpg)
बेदरे में अबूझमाड़ को जोड़ने के लिए इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है । एक निजी कम्पनी द्वारा इस निर्माण कार्य को किया जा रहा है, इस कम्पनी के इंजीनियर अशोक पवार और राजमिस्त्री आनंद यादव का गुरुवार 10 फरवरी को माओवादियों ने सीएएफ केम्प से महज 100 मीटर की दूरी से ही माओवादियो ने अपहरण कर लिया था । इस घटना के बाद इंजीनियर की पत्नी अपने छोटे छोटे बेटियों के साथ लगातार जंगलों में जाकर अपने पति को रिहा करने की माओवादियो से मार्मिक अपील करती रही, वहीं राजनीतिक संगठन और समाजसेवी संगठनो द्वारा भी इंजीनियर और राजमिस्त्री की शकुशल रिहाई की अपील करते रहे । पांच दिनों तक माओवादि इंजीनियर और राजमिस्त्री को जंगलों में घुमाते रहे और 15 फरवरी को शाम को जिस जगह से दोनों का अपहरण किया था उसी जगह लाकर रिहा कर दिया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माओवादियों ने इंजीनियर और राजमिस्त्री को दो दो हजार रुपये देकर वापस अपने अपने घर जाने की हिदायत भी दिया । रिहाई के बाद इंजीनियर और राजमिस्त्री को स्वास्थ्य कारणों का बहाना बनाते हुए पुलिस ने पत्रकारों को मिलने नही दिया, जिसके बाद नाराज पत्रकारों का दल रात एक बजे बेदरे से बीजापुर के लिए रवाना हुए । इस घटना के बाद से निजी कम्पनी के सभी कर्मचारी काफी दहशत में हैं, अब वे वहां काम नही करना चाह रहे है। सभी कर्मचारी अपने साथियों की रिहाई का इंतजार कर रहे थे, साथियों की शकुशल रिहाई के बाद सभी अपने अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं ।