बीएसएनएल कम्पनी का नोडल अधिकारी बन सिम बंद होने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का आरोपी हुआ गिरफ्तार, झारखंड के जिला दुमका से हुई गिरफ्तारी, सायबर फ्राड के मामले में जिले में हुई पहली गिरफ्तारी
बीजापुर :- जिले के कुटरू निवासी कमला मुचाकी ने द्वारा 26 जनवरी 2022 को थाना कुटरू में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिसमे 25 जनवरी 2022 को 11 बजे मोबाइल पर कॉल और कहा गया कि आपका बीएसएनएल सिम बंद होने वाला, अतः नम्बर को चालू रखना चाहते हैं तो अपना पेनकार्ड, आधारकार्ड एटीएम कार्ड का फोटो वाट्सअप करने गया और एनिडेस्क एप डाउनलोड कर कॉल करने को कहा गया, और प्रार्थिया से ओटीपी पूछकर प्रार्थिया और उसके पति के खाते से 151000/- रुपये की ठगी किया गया । इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी सुन्दराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
इस मामले को लेकर साइबर सेल द्वारा सर्व प्रथम प्रार्थिया के मोबाइल में आये कॉल के सीडीआर का अवलोकन एवं खाते में हुए ट्रांसफर व आरोपियों के खाते की जानकारी हासिल कर खाते को होल्ड करने हेतु सम्बंधित बैंक को सूचित किया गया । तत्पश्चात जांच के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के पर्यवेक्षण में थाना कुटरू एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम को जिला दुमका झारखंड के लिए रवाना किया गया । टीम द्वारा आरोपी रोहित राय पिता सुरेश राय को सकूनत ग्राम बगझोपा थाना मुफ्फसिल जिला दुमका झारखंड में दबिश देकर पकड़ा गया । जिसके खाते में फ्राड का 75000/- रुपये ही जमा था । आरोपी से पूछताछ पर घटना के मास्टर माइंड एवं सह आरोपी के सम्बंध में बताया गया ,जिसके बाद सकूनत पर दबिश दी गई जो फ्रार्वमिल। घटना के फरार दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना मुफ्फसिल जिला दुमका झारखंड में भादवी एवं आईटी एक्ट के तहत धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध होना पाया गया ।
गिरफ्तार आरोपी रोहित राय को ट्रांजिट रिमांड पर जिला बीजापुर लाया गया और थाना कुटरू में विधिवत कार्यवाही पश्चात बीजापुर न्यायालय में वेश किया जायेगा । उक्त कार्यवाही में थाना कुटरू से निरीक्षक अनुराग सोनवानी, साइबर सेक प्रभारी उओ निरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, सहायक उपनिरीक्षक नितेश पांडे, आरक्षक योगेश्वर कपूर, मतीन खान, छत्रपाल सहित कुटरू थाना की भूमिका सराहनीय रहा ।