बड़ी खबर :- पुलिस माओवादी मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी माओवादी ढेर

दन्तेवाड़ा :- जिले के बुरगुम क्षेत्र में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है , इस मुठभेड़ में जवानों ने 5 लाख के इनामी माओवादी को मार गिराया है, वही हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया है ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान पर निकले डीआरजी जवानों की बुरगुम के जंगलों में माओवादियों के साथ मुठभेड़ गई । इस मुठभेड़ में जवानों ने पांच लाख रुपये के इनामी माओवादी एरिया कमांडर लखमा उर्फ अर्जुन सोढ़ी को मार गिराया है । घटना स्थल के सर्चिंग के दौरान मारे गए माओवादी के शव के साथ 16mm की स्वदेशी पिस्टल, 5 किलो वजनी टिफिन बम , नक्सल साहित्य और अन्य सामान भी बरामद किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *