गांव की इस लड़की ने अपने गांव के लिए किया ऐसा कमाल, विधायक को अपने गांव आने पर किया मजबूर, सड़क निर्माण का आश्वाशन लेकर ही लिया दम
बीजापुर :- यहां से पंद्रह किमी दूर नेशनल हाईवे पर बसे नैमेड़ पंचायत के गांव कुरसमपारा की लड़की सरिता कुरसम बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी के पीछे बुरी तरह पड़ गई थी। वह सात माह से उन्हें व्हॉटसएप से मैसेज कर रही थी। आखिरकार, सरिता तब मानी जब विधायक उनके गांव रविवार की सुबह आए और उनसे मुलाकात की।
नैमेड़ की लड़की के नाम से विधायक विक्रम मण्डावी ने सरिता के नंबर को मोबाइल पर सेव किया था। दरअसल, 26 जुलाई 2021 से एक नंबर से उन्हें व्हॉट्सएप पर लगातार मैसेज आ रहे थे। बारहवीं पास सरिता को एक नाराजगी थी। नैमेड़ की मुख्य बस्ती से दो किेमी दूर कुरसमपारा तक सड़क तो है लेकिन ये इतनी खराब है कि आना-जाना मुश्किल हो जाता है और खासकर बारिश के दिनों में। सरिता कुरसम सड़क नहीं बनने को लेकर खासी नाराज थी और इसी वजह से वह सात माह से मैसेज कर रही थी। व्यस्तता की वजह से विधायक कुरसमपारा तक नहीं जा पा रहे थे, लेकिन उन्होंने शनिवार को कुरसमपारा आने का वादा किया। इस दिन भी व्यस्तता के चलते वे नहीं जा सके। तब फिर सरिता ने मैसेज किया। विधायक ने रविवार की सुबह आने का वादा किया। सुबह करीब 11 बजे सरिता नैमेड़ में विधायक की बाट जोह रही थी। विधायक विक्रम मण्डावी वहां पहुँचे। वह अपनी दो पहिया वाहन से कुरसमपारा की ओर बढ़ी। पीछे-पीछे विधायक भी कुरसमपारा पहुँचे। उन्होंने भी सड़क की हालत देखी। उन्होंने सरिता कुरसम से वादा किया कि सड़क बन जाएगी। एक सवाल के जवाब में सरिता कुरसम ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि सड़क जल्द बन जाएगी। विक्रम मण्डावी ने इस गांव में सरपंच समेत अन्य लोगों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को करीब से समझने का प्रयास किया ।