कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, लंबित राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के दिए निर्देश
कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए लोगो को जागरूक कर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराए- कलेक्टर कटारा
बीजापुर :- जिले के समस्त राजस्व कार्यालयों में लंबित राजस्व प्रकरण फौती नामांतरण, अतिविवादित बटवारा, आरआरसी वसूली, लोक सेवा गारंटी अर्न्तगत लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के लिये कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। जिले में संचालित विकास कार्याें की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने एवं गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। सड़क, पुल-पुलिया एवं भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की दूरस्थ क्षेत्रों में आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र एवं स्कूल के संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए तर्रेम, गलगम, बेचापाल जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के आंगनबाड़ी स्कूल स्वास्थ्य केन्द्र नियमित संचालित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री घोषणा अर्न्तगत विकास कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करने को कहा सुराजी ग्राम योजना अर्न्तगत नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी अर्न्तगत गौठानों में पानी की सुविधा सोलर पंप एवं बोर उत्खनन के कार्य पूर्ण करने को कहा, बैठक में पंजीकृत किसानों की संख्या, किसान क्रेडिट कार्ड, वन अधिकार पत्र प्राप्त किसानों के किसान केडिट कार्ड बनाने, मनरेगा अर्न्तगत वन अधिकार प्राप्त किसानों को आय मूलक गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन के लिए एनीमिया एवं कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कटारा ने बैठक के दौरान जल-जीवन मिशन, आंगनबाड़ी स्कूल, छात्रावास स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वाटर, सौर सुजला, सोलर डयूल पंप, धान के बदले अन्य फसल, मनरेगा अर्न्तत संचालित रोजगार मूलक कार्यो, आधार शिविर, राशन दुकान एवं राशन कार्ड की स्थिति का जायजा लेते हुए। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर देवेश कुमार ध्रुव, एसडीएम भैरमगढ़ एआर राणा, एसडीएम भोपालपटनम डा. हेमेन्द्र भूआर्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।