![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220307-WA0322.jpg)
जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग बीजापुर द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा, नरेन्द्र जागर ने स्वरोजगार स्थापित स्वयं को बनाया आत्मनिर्भर
बीजापुर :- जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर द्वारा नियमित रुप से स्वरोजगार हेतु पात्र एवं ईच्छुक युवक-युवतियों को शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु ऋण प्रदाय किया जा रहा है। जिससे बेरोजगारी से मुक्ति मिल रही है। एवं जिले के युवा स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन रहे है। ऐसे ही एक युवा नरेन्द्र जागर ग्राम नयापारा मददेड़ का निवासी है। नरेन्द्र बताते है कि वह आठवी तक शिक्षित है। उन्होनें फोटोग्राफी एवं विडियोंग्राफी सीखने के उददेश्य से श्री साईराम फोटो स्टूडियो मे 7 वर्षों तक काम किया है। पूर्ण रुप से कार्य सीखने के बाद स्वयं का दुकान स्थापित करने की सोची जिसके लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर से संपर्क किया। विभागीय अधिकारी-कर्मचारी ने नरेन्द्र को आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2021 में फोटो स्टूडियों के लिए 5 लाख की ऋण स्वीकृति प्रदान की। विभाग द्वारा व्यवसाय का सफल संचालन के लिए 11 दिवस का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कराया। तत्पश्चात् बैंक द्वारा ऋण संवितरण कराया गया। नरेन्द्र जागर अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमी होने के कारण स्वीकृत ऋण राशि पर 35 प्रतिशत की दर से एक लाख 75 हजार रुपये अनुदान प्रदाय किया गया।
वर्तमान में नरेन्द्र का फोटो स्टूडियों ग्राम पंचायत काम्पलेक्स मेन रोड मददेड़ में संचालित है। मददेड़ के आस-पास के गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों शादी-ब्याह, छटटी नामकरण सहित कार्यक्रमों में सस्ते दर पर अच्छे फोटोग्राफ्स एवं विडियोग्राफी किया जा रहा है। नरेन्द्र प्रमिमाह 25 हजार से अधिक की कमाई अपनी दुकान से कर लेता है। जिसमें आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। स्वयं की व्यवसाय होने से आत्मनिर्भर बन गया है। दुकानदारी अच्छा चलने से ऋण की अदायगी नियमित रुप से कर रहा है। नरेन्द्र जागर ने शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।