अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग ने महिला अधिकारियों को किया गया सम्मान, प्रआर से सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति महिला प्रआर को स्टार लगाकर किया गया सम्मानित
थाना गंगालूर में महिला कमाण्डो की टीम को किया गया सम्मानित, थाना क्षेत्र में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत् महिला सुरक्षा सबंधी कानूनी प्रावधान एवं अधिकारो से अवगत कराया गया, कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बुके भेंट कर किया गया सम्मान
केरिपु 85/सी बटालियन द्वारा गंगालूर में महिलाओं को श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंठ कर किया गया सम्मानित
बीजापुर :- मंगलवार 08 मार्च महिला दिवस के अवसर पर महिला जागरूकता सप्ताह ‘‘अभिव्यक्ति’’ कार्यक्रम के तहत् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप द्वारा कार्यालय में कार्यरत महिला अधिकारियों एवं महिला कमाण्डों को पुष्प गुच्छ भेंठ कर सम्मानित किया गया । प्रआर से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पर आये 02 महिला प्रआर को स्टार लगाकर सम्मानित किया गया ।
महिलाओ की सुरक्षा एवं अधिकारों व कानूनी प्रावधानों को इंगित करता हुआ अभिव्यक्ति रथ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर, द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । गंगालूर थाना महिला कमाण्डों की पूरी टीम को थाना प्रभारी द्वारा किये जा रहे चुनौति पूर्ण कार्यो के लिये इनकी प्रशंसा करते हुये समस्त टीम को पुष्प गुच्छ भेंठ कर सम्मानित किया गया । थाना फरसेगढ़, मोदकपाल, नैमेड़, पामेड़, मद्देड, कुतरू बेदरे, तोयनार में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों के सबंध में अवगत कराया गया ।
केरिपु 85वी वाहिनी सी कंपनी के द्वारा गंगालूर क्षेत्र में महिलाओं को श्रीफल एंव पुष्पगुच्छ भेंठ कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर कंपनी कमाण्डर शंशि रंजन कुमार द्वारा महिलाओं द्वारा आर्थिक, राजनीतिक, समाजिक, सांस्कृतिक तमाम क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को बताया गया ।