![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220406-WA0298.jpg)
सायबर जागरूकता अभियान के तहत केंद्रीय विद्यालय के 6 वीं से 10 वीं तक के छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी
साइबर सेल नोडल एवं प्रभारी द्वारा पीपीटी एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से बच्चों को किया गया जागरूक
बीजापुर :- जिले में साइबर जागरूकता अभियान के तहत बुधवार 6 अप्रेल को केंद्रीय विद्यालय बीजापुर में कक्षा 6 वीं से 10 वीं तक के बच्चों को साइबर अपराध, ऑन लाईन ठगी, एटीएम फ्राड, फिशिंग, ओटीपी शेयरिंग, ईनाम के नाम से होने वाले ठगी, मोबाईल टॉवर लगाने के नाम पर ठगी आदि कई प्रकार के साइबर अपराधों से कैसे बचें एवं अपने आस पास अन्य लोगों को इस सम्बंध में कैसे जागरूक करें इस विषय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला एवं साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक राजेन्द्र कंवर द्वारा बच्चों को प्रेजेंटेशन एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया गया । कुछ उत्सुक बच्चों के मन मे साइबर फ्राड को लेकर कुछ शंका थी जिसके समाधान हेतु प्रस्तुतकर्ता अधिकारी द्वारा विस्तार से बताकर उनकी शंका का समाधान भी किया ।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220406-WA0297.jpg)
स्कूली छात्र छात्राओं को बताया गया कि जब कभी भी आप स्वयं या घर का कोई सदस्य या आपके आस पास कोई सायबर फ्राड का शिकार होता है तो उसे तत्काल टोल फ्री नम्बर 1930 में कॉल करने एवं सायबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर इसकी शिकायत दर्ज कराने की जानकारी उपलब्ध कराया गया । वहीं मोबाईल के उपयोग को लेकर अधिकारियों ने बच्चो को बताया कि कोरोना के कारण विगत कुछ वर्षों से हो रहे ऑन लाईन पढ़ाई के कारण बच्चों के हांथों में मोबाईल फोन आ गए हैं, कुछ बच्चे मोबाईल पर जेम खेलकर, अनावश्यक वेब पेज देखकर इसका दुरुपयोग भी कर रहे हैं, जो उचित नही है । मोबाईल का उपयोग अपने पढ़ाई के साथ कुछ अच्छे कार्यो के लिए ही करें । इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राकेश टी कांतिवाल, सायबर प्रभारी राजेन्द्र कंवर, उप निरीक्षक कमल नारायण गेंदले सहित अधिकारी , कर्मचारी और स्कूल के स्टॉफ उपस्थित रहे ।