हर बार कांग्रेसियों को कांग्रेस प्रवेश करवाना विधायक का बचकाना – मुदलियार
चुनावी डर से विधायक हास्यप्रद कृत्य कर रहे
बीजापुर – भाजपा के दस कार्यकर्ता बीते सोमवार को कांग्रेस में प्रवेश करने की जानकारी कांग्रेस पार्टी की ओर से दिया गया था जिसे भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने भाजपा के कार्यकर्ता होने से इंकार किया है।
जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि विधायक विक्रम मंडावी का हर बार कांग्रेसियों को कांग्रेस में प्रवेश करवाना रोज का बचकाना हरकत बन गया है। प्रवेश करने वालों में भाजपा का एक सदस्य था जो कि बूथ समिति में सदस्य रहा है अन्य सभी पूर्व से ही कांग्रेसी हैं,इस तरह का कृत्य करने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ अपनी टिकिट बचाना है। जिस प्रकार से इनके पार्टी के सर्वे में बीजापुर विधायक का सीट कटने के स्तिथि में है इसी बौखलाहट में विधायक शीर्ष नेतृत्व को खुश करने इस प्रकार का कृत्य कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष मुदलियार ने आगे कहा है कि विधायक इस समय कार्यकर्ताओं को डरा धमका कर व अन्य लालसा देकर पार्टी प्रवेश करवा रहे हैं यह उनका चुनावी डर है,वहीं जो भाजपा का एक कार्यकर्ता कांग्रेस में गया है वो अभी पार्टी के संपर्क में है बहुत जल्द वापस पार्टी में आएगा।