[रील्स पर रियल “बस्तर”]”पुरा वैभव” को विशिष्ट पहचान दिला रहे जगदलपुर के “संध्या गौरव” और उनके छोटे भाई गौरव राव
जगदलपुर/बीजापुर :- राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना और पशु वन भैंसे के नैसर्गिक आवास बस्तर में मौजूद पुरा वैभव विख्यात है, लेकिन अब प्राचीन संस्कृति से सम्बद्ध धरोहरों और यहाँ विद्धमान नैसर्गिक सुंदरता को वीडियो-तस्वीरों के साथ ही सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अलग ख्याति दिलाने की पहल कर रहे है जगदलपुर शहर के युवा।
इनमें पहला नाम संध्या गौरव…. का है। जिनके साथ उनके मित्र गौरव राव है
लगातार बस्तर भ्रमण कर पुरातात्विक धरोहरों, रमणीय स्थलों का अपने मोबाइल फोन के जरिये सुंदर फिल्मांकन और सॉफ्टवेयर से एडिट कर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे है। संध्या गौरव की माने तो इसकी शुरुआत उन्होंने हाल में की है। वीडियो में वाइस उनकी होती है। अन्य मित्र फिल्मांकन से लेकर एडिटिंग में सहयोग करते ह। कम रील्स के बाबजूद उन्हें फॉलोवर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
जल्द मानसून भी दस्तक देने वाला है और वर्षाकाल में बस्तर अद्भुत नजर आता है। इसकी नैसर्गिक सुंदरता देखते ही बन पड़ती है। इसके मद्देनजर वर्षा ऋतु में सभी मित्रों ने नए रील्स और यूट्यूब वीडियो के लिए पहले से काफी योजना बना रखी है। यहां तक की कंटेंट भी उन्होंने तैयार किये है।संध्या गौरव का कहना है कि वे बस्तर को करीब से अनुभव करना चाहते है।
बस्तर पर केंद्रित लाला जगदलपुरी , राजीव रंजन प्रसाद के अलावा तमाम साहित्य, लेख को निरन्तर पढ़ रहे है और इनसे प्रेरणा लेकर रियल बस्तर को रील्स के जरिये देश के कोने कोने तक वैभव , नैसर्गिक सुंदरता, आदिम संस्कृति से लोगो को परिचित कराने का प्रयास कर रहे है। संध्या गौरव नाम से इंस्टाग्राम आईडी उन्होंने क्रिएट की है।
हालांकि इस पर उनका तजुर्बा कम है,और संसाधन भी सीमित है, बाबजूद प्रयास को बड़ी सरहाना मिल रही है।संध्या गौरव को उम्मीद है कि बस्तर में पर्यटन की अपार सम्भावनाओ को सोशल नेटवर्किंग के जरिए ही बल मिल सकता ह। इंस्टाग्राम , यूटूब के अलावा जल्द बस्तर पर ब्लॉग को लेकर भी उनमें रुचि है।