भोपालपटनम में प्राकृतिक आपदा बाढ़ आदि से बचाव एवं राहत संबंध में बैठक आयोजित
..

भोपालपटनम :- कलेक्टर बीजापुर के निर्देशानुसार दिनांक0 9 /06/2023 दिन शुक्रवार को जनपद पंचायत भोपालपटनम के सभाकक्ष में आगामी मानसून सत्र 2023 को देखते हुए प्राकृतिक आपदा बाढ़ आदि से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित किया गया है। जिसमें भोपालपटनम के तहसीलदार सूर्यकांत ने बैठक लेकर भोपालपटनम तहसील के समस्त पंचायतों के सचिवों के द्वारा बाढ़ एवं राहत कार्य के बारे में सचिवों से बारी-बारी से जानकारी ली गई।और पंचायत एवं उसके आश्रित गांव के जो लोग बाढ़ के चपेट में आते हैं। उस गांव के लोगों को और पशुओं को किस प्रकार बचाया जाए। और उन्हें समय रहते सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा कर बाढ़ राहत शिविरों का व्यवस्था किया जाए। जिससे की किसी भी प्रकार की जनहानि या पशु हानि नहीं होना चाहिए ।इस कार्य में जिनको जो भी जिम्मेदारी दिया जा रहा है। वह कर्मचारी अपना दायित्व पूरी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा एवम गंभीरता से लेते हुए कार्य को पूर्ण करना चाहिए ।गांव में तालाबों का मरम्मत कार्य सुलूस गेट की व्यवस्था और राशन दुकानों में राशन की व्यवस्थाओ बारे में जानकारी का सत्यापन कर एक हफ्ते में तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश भी तहसीलदार द्वारा दिया गया है। जिसमें प्रमुखता से इंद्रावती नदी किनारे बसे ग्राम पंचायत एवम उसके आश्रित गांव उसके आसपास गांव कोत्तूर तारलागुडा भद्रकाली रायगड़ा कांधला कोंडामोसम रायगुड़ा कंबालपेटा इधर मड्डेड क्षेत्र में चिंतावागु नदी के पार गांव पामगाल बंगा पल्ली एवम जो बाढ के चपेट में आते है। जिन्हें चिन्ह अंकित कर जो बाढ़ से प्रभावित होते है, उन्हें पूर्व सूचना दिया जाना चाहिए। बारेगुड़ा क्षेत्र में गंगाराम लिंगापुर रायगुडा नल्लम पेल्ली गांव लोगों को पूर्व सूचना दिया जाना चाहिए। अगर बाढ़ की स्थिति गंभीरता रही हो तो तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम को सूचना तत्काल दिया जाना चाहिए ।और हर संभव बाढ़ से बचाव का कार्य करना चाहिए। हर गांव के सरपंच और प्रमुख लोगों का मोबाइल नंबर इस कार्य हेतु जिनकी जिम्मेदारी की गई है। उन कर्मचारियों के पास व्यवस्थित रहना चाहिए। जो भी किसी भी समय का जानकारी लेने के लिए सुविधा हो सके । और जहां बाढ़ क्षेत्रों से लोगों को राहत शिविर पहुंचाने के लिए मार्गों का व्यवस्था कर सुरक्षित उन्हें राहत शिविर में पहुंचा कर भोजन एवं पानी की व्यवस्था किया जाना चाहिए। गांव के पास नदी नालों पर उफान की स्थिति में क्षेत्र के लोगों को जागृत करना चाहिए।इस बैठक में भोपालपटनम जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त पंचायतों के सचिव सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *