सरपंच समेत भाजपा के 24 कार्यकर्ताओं ने विधायक विक्रम मंडावी के समक्ष थामा कांग्रेस पार्टी का हाथ

कांग्रेस नेताओं ने पुष्पहार और काँग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में किया स्वागत

बीजापुर :- सोमवार को कुटरू क्षेत्र के ग्राम पंचायत करकेली के भाजपा समर्थित सरपंच प्रदीप मज्जी ने भाजपा के 24 सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति, प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के विकास विकास कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिये है। भाजपा से कांग्रेस प्रवेश करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदीप कुमार मज्जी सरपंच करकेली, चैतूराम मज्जी, चिन्नाराम मज्जी, बिज्जूराम मज्जी, महेश कुमार मज्जी, माधव राव मज्जी, राजूराम कुडियम, संतोष कुमार मज्जी, रमेश वाचम, बाजूराम वाचम, महेश कुमार वाचम, टुड्डाराम वाचम, अजय कुमार वाचम, रमेश कुमार मिच्छा, साधुराम वाचम, आयतू राम वाचम, राकेश वाचम, मनीष वाचम, बीजूराम वाचम, कीस्टूराम मज्जी, अमन कुमार मज्जी, सुनील कुमार मज्जी और सायबीराम मज्जी आदि शामिल है। नव प्रवेशित कार्यकर्ताओं को बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी, ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के ज़िला अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पँचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे और ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु राम कश्यप ने पुष्पहार और कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत करते हुए कांग्रेसी पार्टी में प्रवेश कराया है।
इस अवसर पर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि कुटरू क्षेत्र के ग्राम पंचायत करकेली के भाजपा कार्यकर्ता व सरपंच प्रदीप जव्वा ने भाजपा के 24 सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किए है आने वाले दिनों में और लोग कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करेंगे। इस दौरान जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, पीसीसी सदस्य ज्योति कुमार, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, ज़िला महामंत्री जितेंद्र हेमला, प्रवीण उद्दे, विजय सोढ़ी, ज़िला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *