माओवादियों के दो-दो हजार के नोट खपाने निकला सहयोगी चढ़ा पुलिस के हत्थे

अब तक माओवादियों के 18 लाख रुपये जब्त कर चुकी है बीजापुर पुलिस

बीजापुर :- केंद्र सरकार द्वारा दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने का सबसे ज्यादा असर माओवादियों पर देखा जा रहा है । आये दिन माओवादियों के दो दो हजार के नोट खपाने के लिए जिला मुख्यालय आ रहे माओवादी सहयोगी पुलिस के हत्थे चढ़ने लगे हैं । ऐसा ही एक मामला 16 जून 2023 को सामने आया । माओवादियों के
2000-2000 हजार के 10 लाख रुपये लेकर माओवादी सहयोगी ट्रेक्टर खरीदने आया था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है ।

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जून 2023 को मुखबिर से जानकारी मिली कि गंगालूर एरिया माओवादी संगठन द्वारा 2000-2000 हजार के नोट खपाने के लिए गंगालूर क्षेत्र के कुछ लोगों को माओवादी संगठन के उपयोग के लिए ट्रेक्टर खरीदने के लिए बीजापुर भेजा गया है । सूचना पर बीजापुर कोतवाली की टीम सुबह से ही बीजापुर शहर के अलग अलग ट्रेक्टर शो रूम में दबिश दी गई । इसी दौरान जॉन ट्रेक्टर के शो रूप में दबिश देने के दौरान मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिया का व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया ।

उक्त संदेही से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिनेश ताती पिता मासा उम्र 24 वर्ष निवासी पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर का होना और एनजीओ से जुड़ा होना बताया । किंतु पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करना एवं संतोषप्रद जवाब नही देने के कारण पास रखे बैग की तलाशी लेने पर 2000 रुपये के नोट 5 गड्डी, प्रत्येक गड्डी में 100 नोट, कुल 10,00,000/- रुपये एवं 80 नग माओवादी पर्चा पाया गया । बरामद रुपयों के सम्बंध में उक्त व्यक्ति ने बताया कि 6 लाख रुपये पालनार जनताना सरकार अध्यक्ष मुन्ना हेमला द्वारा दिया गया था, जिसे गंगालूर एरिया कमेटी इंचार्ज दिनेश मोडियम से प्राप्त हुए थे, वहीं 2 लाख रुपये शांति पुनेम एसीएम गंगालूर एरिया कमेटी एवं 2 लाख रुपये पंडरु पोटाम (एसीएम) गंगालूर एरिया मिलिशिया कमांडर इन चीफ द्वारा दिया गया था । दो हजार के नोट प्रचलन से बाहर होने से लेवी वसूली की रकम को ट्रेक्टर खरीद कर खपाने की योजना थी ।

इस प्रकरण में थाना कोतवाली बीजापुर में छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी दिनेश ताती को गिरफ्तार कर कब्जे से 2000 रुपये नोट के 5 गड्डी कुल 10 लाख रुपये व 80 नग माओवादी पर्चा सहित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बीजापुर का पासबुक जब्त किया गया । प्रकरण में थाना बीजापुर द्वारा वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *