जिला पंचायत परिवार ने दी स्थानांतरित कलेक्टर अग्रवाल को भावभीनी विदाई
वक्ताओं ने कहा जिले के अंदरुनी ईलाकों के विकास हेतु निभायी अहम भूमिका
बीजापुर – जिला पंचायत परिवार ने बीतेे दिन स्थानांतरित कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्य एवं छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के सदस्य बसंत राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत सदस्य बी. पुष्पा राव, जनपद पंचायत भैरमगढ़ के अध्यक्ष दशरथ कुंजाम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के द्वारा जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में किये गये योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि जिले के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की सुलभता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। वहीं अंदरुनी ईलाकों के विकास के लिए अहम भूमिका निभाते हुए अंतिम छोर के आम लोगों के हितों का ध्यान रखा। यही वजह है कि तेलंगाना राज्य की सीमा में स्थित पामेड़ सहित दूरस्थ तर्रेम, बेचापाल, अन्नारम आदि क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा मिला। प्रशासन की पहुँच सूदूर क्षेत्रों में होने के फलस्वरुप आम लोग विकास में सहभागिता निभाने आगे आये। जिले में वनाधिकार पट्टा प्रदाय से पात्र काबिज लोगों को खेती-किसानी के लिए सुविधाएं मिली। यही नहीं दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को जन-सुविधाएं सुलभ कराने के लिए प्राथमिकता के साथ पहल किया गया। जिले के पर्यटन स्थलों को पहचान दिलाने सहित संवारने के लिए अच्छा काम हुआ। कलेक्टर अग्रवाल के ये सभी योगदान स्मरणीय रहेंगे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रवि साहू ने कहा कि कलेक्टर अग्रवाल ने जिले की मूलभूत आवश्यकता और लोगों के हितों को ध्यान रखकर जो काम किये वह चिरस्थायी रहेगा। इस दौरान जिले में पदस्थ सीईओ जनपद पंचायत, उप संचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा तथा जिला पंचायत के सहायत परियोजना अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किये। इस मौके पर स्थानांतरित कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले के समग्र विकास में सभी लोगों ने योगदान दिया है। जनप्रतिनिधियों ने फीडबेक देकर बेहतर कार्य करने प्रोत्साहित किया। वहीं जिले के अधिकारी-कर्मचारियों ने इस ओर जिम्मेदारीपूर्वक टीम भावना के साथ दायित्व निर्वहन किया। चुनौती को स्वीकार कर लक्ष्य निर्धारित करने सहित उसे पूरा करने सार्थक प्रयास किया और जिले के विकास में सक्रिय योगदान निभाया है। इस अवसर पर आरंभ में जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों ने स्थानांतरित कलेक्टर अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत करने सहित नवीन पदस्थापना के लिए बधाई दी। वहीं उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस दौरान जिला पंचायत परिवार के सभी जनप्रतिनिधी और अधिकारी -कर्मचारी मौजूद थे।