स्ववित्तीय योजनान्तर्गत शिक्षकीय कार्य हेतु 10 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित

बीजापुर – शासकीय शहीद वेंकटराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीजापुर में सत्र 2021-22 के तहत् स्ववित्तीय योजनांतर्गत डीएमएफ से स्वीकृत मानदेय पर सहायक प्राध्यापकों के पदों पर शिक्षकीय कार्य के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार योग्यताधारी अभ्यर्थियों से पूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र आगामी 10 अक्टूबर 2021 तक स्पीड पोस्ट अथवा व्यक्तिगत रुप से महाविद्यालय में आमंत्रित किया गया है। उक्त शिक्षकीय कार्य के लिए रसायन शास्त्र, भौतिकशास्त्र, प्राणीशास्त्र, गणित, वनस्पतिशास्त्र एवं कम्प्यूटर विज्ञान विषय के रिक्त एक-एक पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इन पदों हेतु यूजीसी द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर मेरिट के अनुरुप अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबन्धित विषय में 55 प्रतिशत प्राप्तांक सहित स्नात्तकोत्तर होनी चाहिए। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 50 प्रतिशत प्राप्तांक होना चाहिए । यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी रुप से सत्र 2021-22 के लिए है और कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उक्त नियुक्ति कभी भी समाप्त की जा सकेगी तथा अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त नियुक्ति सम्बन्धी विज्ञापन का अवलोकन शासकीय शहीद वेंकट राव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीजापुर तथा कार्यालय अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग एवं प्राचार्य शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर के सूचना पटल पर किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *