शहीद स्मृति बेडमिंटन ट्रॉफी सिंगलस पर सुब्बा राव और सागर का कब्जा

डबल्स के स्पर्धा में मनीष बघेल और सागर कँवर की जोड़ी बनी चेम्पियन

बीजापुर :- सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत् बीजापुर पुलिस द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शहीद मेमोरियल बैडमिंटन ट्रॉफी का शनिवार को खिताबी मुकाबलों के साथ भव्य समापन किया गया। स्पर्धा के फायनल मुकाबलों में जहां खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया , वही दूसरी ओर 45 आयु वर्ष से अधिक के स्पर्धा में भी जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए डबल्स में सुब्बाराव और रिंपिंदर सहानी की जोड़ी ने खिताब पर कब्जा किया तो वही सीआरपीएफ के रजनीश कुमार को पराजित कर सिंगल स्पर्धा में सुब्बाराव ने जीत हासिल की।
चार दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर 19 सिंगल्स के स्पर्धा में महोम्मद परवेज विजेता रहे तो वही रिंकु हेमला उपविजेता और संतोष राणा तीसरे स्थान पर रहें। अंडर 19 डब्लस के स्पर्धा में राहुल नेताम और संतोष राणा की जोडी विजयी रही तो वही रिंकु हेमला और विमल बेंडजे उपविजेता रहें, जबकि मो. परवेज और विषाल शर्मा की जोड़ी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर ओपन सिंगल्स के स्पर्धा में सागर कुंवर विजेता और सलमान रज उपविजेता रहें, जबकि आयुष मूर्ति को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वही डबल्स में मनीष बघेल और सागर कुंवर की जोड़ी ने आयुष मूर्ति और सलमान रजा की जोड़ी को कांटें के मुकाबले में 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया तो तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में वैभव गोयल और अटभैया की जोडी विजयी रही। स्पर्धा के अंत में जहां स्पोर्टिंग स्टॉफ को सम्मानित किया गया, तो वही दूसरी ओर सीनियर मोस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का सम्मान वरिष्ठ खिलाड़ी और सेवा निवृत्त शिक्षक बी.आर. नरवरिया को प्रदान किया गया। जबकि इस स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले सबसे कम उम्र के पांच खिलाड़ियों को उदयमान खिलाड़ी अलंकरण से सम्मानित किया गया। स्पर्धा के अंत में एसपी बीजापुर कमलोचन कश्यप ने स्पर्धा के सफल संचालन के लिए जहां सभी को बधाई दी वही दूसरी ओर एडिशनल एसपी डॉ पंकज शुक्ला ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी विजयी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अगले स्पर्धा के तैयारी की बात कही। समापन समारोह के दौरान जिला सत्र न्यायालय बीजापुर के न्यायाधीश बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ में डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, डीएसपी आशीष कुंजाम , एसडीओपी भोपालपट्नम भावेश समरथ, जिला बेडमिंटन असोसिएशन के सचिव आरएस शुक्ला, संजु लुक्कड़ समेत सीआरपीएफ के सभी बटालियनों के कमांडेंट मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *