प्रोजेक्ट उन्नति के लिए काउंसिलिंग का आयोजन
बीजापुर- जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि साहू के निर्देशानुसार प्रोजेक्ट उन्नति के लिए महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 18-19 में 100 दिन पूर्ण किए श्रमिको का जनपद पंचायत भैरमगढ़ सभाकक्ष में काउंसिलिंग किया गया।
जिला सीईओ रवि साहू ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को 100 दिनों के लिए रोजगार उपलब्ध कराना है तथा ग्रामीण परिवारों के लिए आजिविका का सृजन करना है । ” उन्नति ” परियोजना का मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई अर्थ – व्यवस्था में अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर कौशल उन्नयन करना है ताकि आय का स्थायी साधन प्राप्त हो सकें । मजदूरों की आजिविका में सुधार हो एवं आंशिक रोजगार से पूर्ण रोजगार की ओर बढ़ सके । इससे महात्मा गांधी नरेगा पर उनकी निर्भरता कम होगी । इस परियोजना का क्रियान्वयन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना ( DDU – GKY ) , ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ( RSETI ) कृषि विज्ञान केन्द्र ( KVK ) के माध्यम से किया जाना है ।
काउंसिलिंग सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी , दिनेश मंडावी, राजेंद्र कुमार बालेंद्र सहायक विकास विस्तार अधिकारी द्वारा किया गया।