भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती, मोदी सरकार में शांति पूर्वक धरना देना भी गुनाह है – सरिता चापा
बीजापुर :- बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में तीन काले कृषि क़ानूनों को वापस लिए जाने की माँग कर रहे निर्दोष किसानों पर भाजपा नेता व गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा अपने वाहन से छः किसानों को कुचलकर हत्या कर देने की घटना की निंदा करते हुए ज़िला पंचायत बीजापुर की सदस्य श्रीमती सरिता चापा ने कहा कि मोदी सरकार के शह में शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को एक भाजपा के मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी से कुचल कर छः किसानों की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दिया इससे ऐसा लगता है कि मोदी सरकार में अपनी आवाज़ उठाना भी एक गुनाह है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वड़्रा जी जब पीड़ित परिवारों से मिलने लखीमपुर-खीरी जाने के दौरान भाजपा की मोदी और योगी सरकार द्वारा प्रियंका गांधी जी के साथ किए गए दुर्व्यवहार की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। इससे ये पता चलता है कि भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती और केवल दिखाने भर के लिए महिला सम्मान का राग भाजपा और उसके नेता आए दिन अलापते रहतें है। मोदी सरकार के नए कृषि क़ानूनों को वापस लिए जाने के किसानों की माँगों को जायज़ बताते हुए श्रीमती सरिता चापा ने आगे कहा कि लखीमपुर-खीरी में किसानों के साथ हुए नरसंहार की निष्पक्ष जाँच माननीय उच्चतम न्यायालय को स्वयं करना चाहिए।