जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यालय में दिया धरना, कलेक्ट्रेड का घेराव कर राष्ट्रपति के नाम सौंप ज्ञापन

बीजापुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसर मंगलवार को ज़िला मुख्यालय बीजापुर में जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर बीजापुर को ज्ञापन सौंपा इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर किसानों और महिलाओं को अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के किसानों पर मोदी सरकार जबरन नए कृषि क़ानून लागू कर रही है जिसका विरोध किसान शांतिपूर्वक कर रहे थे लेकिन भाजपा के लोगों को किसानों का विरोध बर्दाश्त नहीं हुआ और उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी-खीरी में भाजपा के ही एक मंत्री के बेटे ने शांतिपूर्वक कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चला कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दिया और उल्टे हत्यारे को बचाने भाजपा की मोदी और योगी सरकार कर रही है भाजपा ने इससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए पीड़ित परिवार से मिलने जाने के दौरान भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा जी के साथ वहाँ की सरकार ने जिस तरह से दुर्व्यवहार किया है इससे ये स्पष्ट हो गया है की भाजपा महिलाओं का सम्मान करती ही नहीं है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है।
“महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नाम कलेक्टर बीजापुर को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने माँग की है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी-खीरी में कृषि क़ानूनों के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को वाहन से रौंदकर किए गए निर्मम हत्या से उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ एवं केंद्र की मोदी सरकार की किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर देश के किसानों पर तीन काले क़ानून थोपने पर उतारू है तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के साथ की जा रही बर्बरता से पूरे देश में आक्रोश है।
साथ ही राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार इस घटना को राजनीतिक रूप देते हुए किसान एवं शोक संतप्त परिवारों से भेंट के लिए लखीमपुरी-खीरी जा रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण कार्यवाही सहित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के उत्तर प्रदेश प्रवास पर रोक लगाकर आलोकतंत्रिक कार्यवाही की है। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने माँग की है कि प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश की अराजक एवं अलोकतांत्रिक योगी आदित्यनाथ सरकार को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। “
उपस्थित लोगों को ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, छत्तीसगढ़ कृषि कल्याण के सदस्य एवं ज़िला पंचायत सदस्य बसंत ताटी, ज़िला कांग्रेस कमेटी की प्रभारी रुक्मणी कर्मा, बप्रस की सदस्य एवं ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष बेनहुर रावतिया एवं नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर ने सम्बोधन किया कार्यक्रम का संचालन मनोज अवलम ने किया इस दौरान ज़िला पंचायत सदस्य सरिता चापा, संत कुमारी मंडावी, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, निर्मला मरपल्ली, अनिता तेलम ब्लॉक, सोनू पोटाम, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश पामभोई, शैलेश मंडावी, लच्छु राम मौर्य, मंगल राना, रमेश यालम, तलांडी स्तारी सहित सुरेंद्र चापा, ज्योति कुमार, सुकदेव नाग सुनील गुरला, विरेंद्र सिंह ठाकुर, मफतलाल गुप्ता के अलावा बंडी संख्या में जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *