एक दिवसीय प्रवास पर भैरमगढ़ पहुंचे मंत्री कवासी लखमा, कांग्रेसियों ने किया ऐतिहासिक स्वागत
मंत्री लखमा ने दी जिले को चार करोड़ से अधिक विकास कार्यों की सौगात
बीजापुर :- प्रदेश के वाणिज्य कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा अपने एक दिवसीय प्रवास प्रवास पर जिले के भैरमगढ़ पहुंचे जहां क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ऐतिहासिक स्वागत किया गया । इस दौरान मंत्री लखमा ने चार करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया ।
अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने भैरमगढ़ के भैरमबाबा मंदिर पहुंच कर दर्शन पूजा- अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और सम्पन्नता की कामना किया । इस दौरान मंत्री लखमा ने भैरमबाबा उद्यान का जनता के नाम लोकार्पण , स्वामी आत्मानन्द इंग्लिस मीडियम स्कूल का लोकार्पण, भैरमगढ़ बाजार स्थल (पौनी पसरी परिषर) का भूमिपूजन, नया बस स्टैंड व काम्प्लेक्स का लोकार्पण किया । इसके अलावा सभा स्थल पर विभिन्न कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन व लोकार्पण किया । मंत्री कवासि लखमा के इस प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का, सांसद बस्तर दीपक बैज, नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया , युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया सहित कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओ सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।