![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211120-WA0319.jpg)
भाजपा के पार्षद ने किया स्थानीय लोगों की भर्ती व पालिका में भेद भाव का आरोप लगाते हुए किया धरना प्रदर्शन
बीजापुर- स्थानीय नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद नन्द किशोर राना ने स्थानीय भर्ती और नगर पालिका में भेदभाव को लेकर 20 नवम्बर शनिवार को धरना प्रदर्शन किया ।
जिले में हो रहे बस्तर फाइटर पुलिस भर्ती व अन्य शासकीय नौकरी में जिले के स्थानीय बेरोजगारों को पहले प्राथमिकता देने की मांग को लेकर वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद नंदकिशोर राना ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन शनिवार को नगर पालिका परिषद के बाहर गेट में किया ।
पार्षद नंदकिशोर राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका में स्थानीय कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जाता है, स्थानीय सीनियर कर्मचारियों को पदोन्नति या विभागीय प्रशिक्षण के लिए नहीं भेजा जाता है । नगर पालिका की सामान्य सभा की बैठक व लेखा-जोखा जैसे रजिस्टर की भी जानकारी विभागीय अधिकारियों के द्वारा नहीं देने का आरोप पार्षद ने लगाया। पार्षद का कहना है कि हाल में ही 17 नवंबर को परिषद सभा व इससे पूर्व जितनी भी परिषद सभा की बैठक में कार्यवाही व लेखा-जोखा का जानकारी नहीं दिया जाता है न ही उस रजिस्टर में पार्षदों का हस्ताक्षर किया जाता है । जिले में हो रहे बस्तर फाइटर पुलिस भर्ती व शासकीय नौकरी में जिले के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता देते हुए भर्ती करने की मांग मुख्यमंत्री से भी किया । स्थानीय प्रशासन से भी फर्जी निवास बनाने वाले पर जांच कर कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि पुनः स्थानीय भर्ती नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा । नगर पालिका पार्षद के द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन में नगर पालिका के कोई भी अधिकारी व कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे पार्षद की समस्या नहीं सुनी इसको लेकर पार्षद ने कहा कि मांग पूरा नही होने पर क्रमशः नगरपालिका परिषद के बाद एसडीएम बीजापुर , कलेक्टर बिजापुर के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल तक जाने की बाद कही ।