बांस काटने वाले मजदूरों का विभाग तत्काल करे भुगतान, भुगतान नही होने पर करेंगे आंदोलन – महेश गागड़ा

बीजापुर – बांस काटे मजदूर वर्षों से भुगतान के लिए चक्कर काट रहे हैं पर प्रशासन भुगतान नही सिर्फ आश्वासन दे रही है इस पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आंदोलन की चेतावनी दी है।
पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने प्रेस को जारी वक्तव्य में कहा है कि 1 वर्ष पूर् मट्टीमरका,बन्देपारा, सोमनपल्ली, उल्लूर, दमपाया, इंद्रावती इन क्षेत्र के 6 कूपों से बांस की कटाई मजदूरों से कराई गई थी लेकिन मजदूरी भुगतान आज पर्यन्त तक नही हुआ है। मजदूर विधायक और डीएफओ के चक्कर काट रहे हैं परंतु अब तक आश्वासन में लटकाया गया है। मजदूरी न मिलने के चलते मजदूर परेशान हैं, संबंधित विभाग अविलंब भुगतान करें,जिला प्रशासन इस विषय को जल्द संज्ञान में लें,भुगतान जल्द नही होने की स्तिथि में मजदूरों के साथ जल्द आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
पूर्व मंत्री गागड़ा ने आगे कहा है कि क्षेत्रीय विधायक को 12 सौ मजदूरों की कोई चिंता नही है इसलिए मजदूरों के शिकायत के बावजूद भी कोई गंभीरता नही दिखाई,ऐसे में क्यों न माना जाए विधायक की प्रशासन के साथ समन्वय नही है। प्रशासन मजदूरों का 1 करोड़ 50 लाख रुपये का भगतान जल्द करे, चूंकि सभी ग्रामीण मजदूर हैं भुगतान को लेकर चिंतित हैं बहुत से लोगों का आय मजदूरी से ही आता है ऐसे में वर्षों से अटका कर रखना उचित नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *