भोपालपटनम में आयुष स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन
बीजापुर : – राज्य सोसाइटी एवं संचालक आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में 26 दिसम्बर रविवार को साप्ताहिक बाजार भोपालपटनम में खण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता हेतु आयुष काढ़ा का निःशुल्क वितरण किया गया।
मरीजों का योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच कर औषधी वितरण किया शिविर में 406 लोग लाभान्वित हुए। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक रमेश पामभोई एवं अशोक गोमाश द्वारा किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं आयुर्वेद विभाग के स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।
शिविर में चिकित्सकों द्वारा डेंगू, मलेरिया, कोरोना एवं चर्मरोग संबंधी बीमारियों के बारें में जागरूक किया गया। खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर के प्रभारी डॉ. लक्ष्मीनारायण पटेल, ने बताया शिविर का सफलतापूर्वक संचालन में आयुष स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।