![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211229-WA0254.jpg)
पीडीएस दुकान संचालक की लापरवाही के चलते दो राशन दुकान निरस्त,एसडीएम की कार्यवाही
छोटे कापसी – समय पर पैसे जमा नहीं करने और पीडीएस का बोरा नहीं देने के मामले में लापरवाही बरतने के चलते विकासखंड कायेलीबेड़ा के दो उचित मूल्य दुकानो को अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर धनंजय नेताम ने ससपेंड कर दिया। इस दौरान इन दुकानों का संचालन के लिए पास की अन्य दुकान के साथ संलग्न किया गया है। खाद्य निरिक्षक शैलेंद्र धुर्व ने बताया की उचित मूल्य दुकान द्वारा समान बेच कर अगले माह दिनांक 10 तारीख तक शासन को पैसे जमा होते है पर उचित मूल्य दुकान जयपुर द्वारा 25 दिसंबर के बाद भी राशन का पैसा जमा नहीं किया गया। साथ ही पीडीएस के बारदाना भी महज 60 प्रतिशत ही जमा कराया गया है। इसी प्रकार चंदनपुर द्वारा भी पैसे जमा नहीं किया गया और महज 50 प्रतिशत बारदाना जमा कराया गया है। एसे में दोनों दुकानों की घोर लापरवाही को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी द्वारा निरस्त कर चंदनपुर की दुकान भिंगिडार तथा जयपुर की दुकान को ढोरकटटा में संलग्न किया गया है। दोनों दुकान का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता था।