सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाए-विक्रम मंडावी
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
बीजापुर :- जिला कार्यालय के सभाकक्ष में क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें विधायक मंडावी ने स्कूल वाहनों के नियमित निरीक्षण यात्री वाहनों के फिटनेश चेक करने, सड़क हादसे में कमी लाने आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए।
दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइनबोर्ड लगाने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के बारे जागरूकता करने सहित सर्व साधारण को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए पहल करने को कहा, नशे की हालत में ज्यादातर दुर्घटनाएं घटित होती है। जिसके लिए लोगो को जागरूक करना आवश्यक है, हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग करने यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय में पार्किंग व्यवस्था का जायजा लेते हुए चिन्हीत स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था करने दुकानों के सामने सड़क जाम करने की स्थिति को नियंत्रित करने, टैक्सी स्टैण्ड की आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यात्री बसें जगह-जगह खड़ी कर दी जाती है, जिससे आवागमन बाधित होता है। कलेक्टर कटारा ने यात्री बसों को निर्धारित बस स्टॉप पर रोकने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, नगरपालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर देवेश कुमा ध्रुव, जिला परिवहन अधिकारी, पुलिस अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी एवं सड़क सुरक्षा के सदस्यगण उपस्थित थे।