![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211230-WA0257.jpg)
विधायक विक्रम शाह मंडावी ने बाईक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बीजापुर :- जिला कार्यालय परिसर में क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने अंदरूनी क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बनाने के लिए मोटर बाईक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बाईक एम्बुलेंस सड़क विहीन अंदरूनी क्षेत्रों में आसानी से पहुंच कर मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने में मदद करेगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, सीएमएचओ आर के सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।