किसानों के आंसुओं ने बयां किया घर की छत और फसल बर्बाद होने का दर्द
छोटे कापसी (राजदीप शर्मा)- मौसम के अचानक बदले मिजाज के बाद बुधवार की रात अचानक हुई ओलावृष्टि की वजह से परलकोट के किसानों को मक्के की फसल निस्तनाबूत कर दिया। बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से मक्के की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।
मौसम के अचानक बदले मिजाज के बाद बुधवार की रात को बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि की वजह से घरों के छत से लेकर किसानों की मक्के फसल को बर्बाद कर दिया। बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से मक्के की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। सुबह से ही राजस्व विभाग की तरफ से इसका आकलन करने के लिए सर्वे शुरू किया गया है।
पखांजुर एसडीएम धनंजय नेताम,तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा के निदेश पर तहसील अंतर्गत पटवारीयो ने बारदा,बलरामपुर, सत्यनगर,कृष्णानगर, सुभाषनगर,हरणगढ़ मे किसानो को बहुत नुकसानो का सामना करना पड़ा है। बारदा क्षेत्र में घरों की छत टूट गई भारी नुकसान हुआ है, नुकसान हुए सभी गांवों का दौरा किया। बारिश में मक्के फसल को तहसीलदार व् पटवारियों को दिखाते बताते समय किसान रोने लगे। पी.व्ही 10 नम्बर के किसान शिव हालदार,झूमा चक्रवर्ती, दीपक,पची सरकार आदि ने सर्वे करने आये पटवारी को बताया कि मक्के की फसल को कर्जा बढ़ी कर लगाया था जिसे बेचकर किसान अपने कर्ज उतारते और अन्य जरूरी काम भी इसी के भरोसे होने थे, लेकिन अब उनके सभी सपने बिखर गए हैं। उसके पास अगली फसल लगाने के लिए पैसे नहीं हैं। इसलिए हमारी प्रशासन से अपील है कि वह ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल के लिए किसानों को सौ फीसद मुआवजा दे। नही तो हमारे पास आत्महत्या करने को मजबूर हो जायेगे। मौके पर पहुँचे पटवारी ने भी किसानों को आश्वासन दिया कि वे मौसम की वजह से किसानों की जो फसलें बर्बाद हुई हैं,उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज रहे हैं। उनकी कोशिश होगी कि किसानों को इसका पूरा मुआवजा मिले।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने जानी आपदा प्रभावितों किसानों की परेशानी-
पखांजुर तहसील अंतर्गत बारदा क्षेत्र के क्षतिग्रस्त मकान का जायजा लेते विक्रम उसेंडी ने गुरुवार को आपदाग्रस्त बलरामपुर और सत्यनगर का दौरा किया। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने आपदा में फसल बर्बाद हुवे किसानों से मिलकर उन्हें सांत्वना देकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। बता दे कि बलरामपुर में शत प्रतिशत घरों की छत छपर उड़ गई जिसे देखने के लिए विक्रम उसेंडी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान के घर में पहुंचे गांव वाले उन्हें अपने बीच पाकर बहुत खुश हूं मदद की गुहार लगाते हुए कहां की हम गरीबों का सबकुछ उजड़ गया है हमने मक्का की फसल कर्जा लेकर लगाई थी जो पूरी तरह चौपट हो गई है विक्रम उसेंडी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मैं तत्काल कलेक्टर से बात करते हुए राजस्व विभाग को सर्वे करने को कहूंगा। इस दौरे में दीपांकर दत्ता,स्वतंत्र नामदेव,जगबंधु विस्वास,सुजीत साहा, बदला अधिकारी,राजेश दास,झुनू हालदार,शंकर सरकार आदि मौजूद रहे। तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा को जानकारी मिलते ही रात लगभग दो बजे बलरामपुर बारदा क्षेत्र में अपनी राजस्व की टीम के साथ क्षतिग्रस्त मकानों और लोगो का हालचाल जानने पहुँचे। इस संबंध में पखांजुर तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा ने कहा मुझे जैसे ही खबर मिली मैं अपनी टीम के साथ रात को ही गांव का दौरा किया और पटवारियों को सुबह सर्वे कर पूरी रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा प्रकरण बनाने के निर्देश दिया गया है।