अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के शपथ एवं पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भैरमगढ़ में मंत्री कवासी लखमा हुए शामिल

बीजापुर :- शुक्रवार 7 जनवरी को भैरमगढ़ के नगर पंचायत प्रांगण में आयोजित नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुखमती माँझी एवं उपाध्यक्ष जागेंद्र देवांगन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री व बीजापुर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने निर्वाचित पार्षदों को काम करने के टिप्स देते हुए कहा कि एक पार्षद को नगर के समुचित विकास और नगर को सुंदर बनाने के लिए नाली, सड़क का निर्माण और नालियों की साफ़ सफ़ाई के साथ साथ बिजली की आपूर्ति, नगरवासियों को पीने के पानी, राशन कार्ड बनवाने जैसे काम को प्राथमिकता के साथ करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने बफ़र क्षेत्र में वर्षों से निवास करने वालों को वनाधिकार पट्टा देने का काम किया, तेंदूपता के चार हज़ार रुपए प्रतिमानक बोरी देने के अलावा भूपेश सरकार ने प्रदेश के सभी किसानों के क़र्ज़ माफ़ किया और किसानों को धान का समर्थन पच्चीस सौ रुपए भूपेश सरकार दे रही है ऐसा करने वाली प्रदेश की भूपेश सरकार देश की पहली सरकार है। आने वाले 26 जनवरी को भूमिहीन किसानों को प्रथम किस्त के रूप राशि डालने का काम भी करेगी। अपने सम्बोधन में उन्होंने आगे कहा कि कुपोषण से मुक्ति के लिए पोषण युक्त भोजन में आदिवासी बच्चों को अंडा भी खिला रही है जिसका भाजपा विरोध करती थी।

कवासी लखमा ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में नगरीय क्षेत्र में राजीव आश्रय योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को पट्टा कम से कम दरों पर दिया जाएगा इन पट्टों से लोगों को बेदख़ली के भय से हमेशा के लिए मुक्ति मिलेगी और हितग्राही को भूमि पर अपना मालिकाना हक़ मिलेगा साथ ही अपने सम्बोधन में अनिवार्य रूप से कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन करने का आह्वान लोगों से किया है।
नगर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने जो वादा किया था उन वादों को हम सब नगर वासियों के साथ मिलकर ज़रूर पूरा करेंगे।
सभा को पीसीसी महामंत्री यशवर्धन राव, रुकमनी कर्मा, पीसीसी सचिव अजय सिंह, ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की सदस्य एवं ज़िला पंचायत सदस्य नीना रवतिया उद्दे, नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुखमती माँझी और नव-निर्वाचित उपाध्यक्ष जागेंद्र देवांगन ने भी सम्बोधन कर मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया है। इस दौरान अधिकारी कर्मचारी, भैरमगढ़ नगर के गणमान्य नागरिक एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *