जिला अस्पताल बीजापुर को मिली वेंटिलेटर युक्त दो नए एम्बुलेंस की सौगात
जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बीजापुर :- दो दिवसीय प्रवास पर आए छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग एवं वाणिज्यकर आबकारी मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वेन्टिलेटर युक्त 2 नए एम्बुलेंस की सौगात दी। मंत्री कवासी लखमा ने कार्यालय कलेक्टर के प्रांगण में हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसंत राव ताटी, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका परिषद बीजापुर के अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, डीएफओ अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर देवेश कुमार धु्रव, सीएमएचओ आर के सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।