![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220107-WA0281.jpg)
मंत्री कवासी लखमा ने ली समीक्षा बैठक कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने आवश्यक पहल पर बल, टीकाकरण में तेजी लाने एवं कोविड गाईड लाईन का कड़ाई से पालन करने दिए निर्देश
बीजापुर :- छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग एवं वाणिज्यकर, आबकारी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जिला कार्यालय में विकास कार्याें की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा के दौरान मंत्री लखमा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने आवश्यक पहल करने जिले में टीकाकरण के रफ्तार को तेज करने कोविड गाईड लाईन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने निर्देश दिए वहीं टीकाकरण को तेजी के साथ पूर्ण करने शतप्रतिशत लोगो को टीकाकरण कराने प्रशासनिक अमला को पूरी टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। कोविड-19 की आवश्यक तैयारी जिले में आक्सीजन प्लांट, बेड की संख्या कोविड सेंटर, अस्पताल, डॉक्टर एवं स्वास्थ्य अमला की जानकारी लेते हुऐ आवश्यक दिशा-निर्देश दिऐ।
धान उपार्जन की समीक्षा के दौरान 58 प्रतिशत धान खरीदी की जानकारी खाद्य अधिकारी द्वारा बताया गया। जिले के 21 धान उपार्जन केन्द्रों में सुचारू रूप से धान उपार्जन का कार्य संचालित हो रहा है। जिले में अब तक 9039 किसानों ने धान बेचा है। वहीं 542 किसानों ने स्वस्फूर्त रकबा समर्पण किया है। मंत्री लखमा ने धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखने, बारदाना की उपलब्धता, छोटे किसानों के धान पहले खरीदने धान की नमी माप करने संबंधी निर्देश दिया। गोधन न्याय योजनार्न्तगत आदर्श गौठानों की स्थिति से अवगत हुऐ जिला पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू ने बताया जिले के सभी ब्लॉकों 5-5 गौठान आदर्श गौठान के रूप में विस्थापित किया गया है। जिसमें आजिविका संवर्धन के कार्य किया जा रहा है। गौठान में गोबर खरीदी, वर्मी खाद्य, का उत्पादन विक्रय पर व्यापक समीक्षा किया गया।
अंदरूनी क्षेत्रों में बंद पड़े स्कूल पुनः खोले गए है। स्कूल संचालन मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति, शिक्षादूत के मानदेय इत्यादि पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया, जिले में संचालित स्कूल आश्रम छात्रावास पोटाकेबिन के संचालन छात्रों की संख्या, छात्रो को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत समीक्षा किया गया। कुपोषण को दूर करने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया जिले में 16 प्रतिशत कुपोषण में कमी आई वर्तमान में कुपोषण 25.3 प्रतिशत है। मंत्री लखमा ने कुपोषण मुक्त बीजापुर बनाने के लिए मैदानी स्तर और अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए।
जिले में निर्माणधीन सड़क पुल-पुलिया को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए लोकनिर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिया। जल-जीवन मिशन योजना के कार्याें की समीक्षा करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने हर घर नल एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कर 2023 तक शतप्रतिशत घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने युद्धस्तर पर कार्य करने को कहा। समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों का विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसके अन्तर्गत जल संसाधन विभाग, पशुधन विभाग, वन विभाग अन्तर्गत नरवा उपचार, चारागाह विकास योजना, इन्द्रावती टाईगर रिजर्व, कृषि विभाग अर्न्तगत किसान समृद्धि योजना, सौर सुजला योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भोपालपटनम में सामूहिक कृषि मिर्ची की खेती, सहित विभिन्न विषयों पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अधिकारियों को बेहतर से बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जनहिहत के सभी कार्योें को तत्परता एवं सक्रियता के करने के लिए प्रेरित किया समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसंत राव ताटी, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य नीना रावतिया उद्दे, नगरपालिका बीजापुर के अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, नव निर्वाचित नगर पंचायत भोपालपटनम के अध्यक्ष कुमारी रिंकी कोरम, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, डीएफओ अशोक पटेल, जिला पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू, बीजापुर एसडीएम देवेश कुमार ध्रुव सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी, एसडीएम, डीप्टी कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।