मुख्य समारोह स्थल में बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी
बीजापुर :- जिला मुख्यालय में 73 वां गणतंत्र दिवस पूरे उमंग व उत्साह पूर्वक मनाया गया । इस राष्ट्रीय पर्व के मुख्य समारोह स्थल इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज का सलामी देकर जिले व प्रदेश वासियो को गणतंत्र दिवस की सुभकानाये दिया । इस दौरान सशस्त्र बल के जवानों ने भी राष्ट्रीय ध्वज व मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया ।
ध्वजारोहण पश्चात मुख्य अतिथि विक्रम मंडावी ने प्रदेश के नाम मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया । इस अवसर पर नक्सल मोर्चे पर शहीद जवानों के परिजनों का सम्मान किया । जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों सहित कोरोना वारियर्स को भी प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।