गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर में छटवाँ वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न

बीजापुर:- जिला मुख्यालय स्थित गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर में सदभावना पूर्वक छटवाँ वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ । 26 से 28 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से माता गायत्री,दुर्गा और सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ युग निर्माण योजना की गतिविधियाँ की गई ।

प्रथम दिवस प्रात: शक्तिपीठ परिसर में संतोष अग्गीवार न्यासी के नेतृत्व में श्रमदान किया गया और संध्या काल में दीपयज्ञ कर भावनात्मक यज्ञ में सबके अच्छे स्वास्थ्य और लोक कल्याण के लिए आहुतियां दी गई । द्वितीय दिवस प्रात: 6 बजे से संध्या 6 बजे तक 12 घन्टे का अखंड गायत्री मंत्र जाप और दोपहर में परिवार सम्मेलन किया गया जिसमें शक्तिपीठ व्यवस्थापक जयपाल सिंह राजपूत और जिला समन्वयक विजय बहादुर राजभर,सह व्यवस्थापक बैधनाथ साहू जी ने सुखी जीवन के गुरुदेव के सूत्रों को बताया। रात्रिकालीन युग निर्माणी कवि सम्मेलन का कार्यक्रम पूर्ण हुआ जिसमे संयोजक बीरा राजबाबू और संचालक अमितेश तिवारी के मार्गदर्शन में जिले के डॉ.राजकुमार टंडन,राजीव रंजन मिश्रा,पूर्णचंद बेहरा,गायत्री ठाकुर,कर्निका तिवारी,प्रशांत यादव,पुरषोत्तम चंद्राकर,सुनील लम्बाडी,जीवनलाल साहू कुल 11 कवि और कवियित्रियों ने समाजिक कुरीतियों, देशभक्ति और परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य और माता भगवती के सप्त सूत्रीय आन्दोलन के नारी सशक्तिकरण,नारी जागरण,नशा मुक्ति आदि विषयों पर काव्यपाठ कर समाज को प्रेरक संदेश दिया। तीसरे दिन प्रातः सजल श्रद्धा और प्रखर प्रज्ञा के साथ मन्दिर के गर्भगृह में वरिष्ठ परिजन रामयश विश्वकर्मा,महेश नेताम और रामेश्वरी यादव के द्वारा विशेष पूजन किया गया। एक कुंडीय यज्ञ भैरमगढ से आये न्यासी दशरू पदामी,सरजू भास्कर,संतूराम यादव की संगीतमय टोली ने वैदिक मन्त्रों की आहुतियां के साथ एक आदर्श विवाह और अन्नप्रासन संस्कार संपन्न कराया। पूरे कार्यक्रम में बीजापुर के सैकडों आस्थावान लोगों के साथ के.धर्मदास,नरेन्द्र साहू,के.भरत,मुन्नलाल बरसा,अर्जुन हपका ,आसाराम कडियाम, तारा जेट्टि, बुचैया पुजारी, सुशीला समतुल, दुर्गा, भरत, टी.हेमलता,खेमिन साहू आदि परिजन उपस्थित रहे । भंडारा और कार्यकर्ता गोष्टी के साथ आए हुए अथितियों की विदाई की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *