चिकटराज टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता और उपविजेता टीम को विक्रम शाह मंडावी ने किया पुरस्कृत
एपिक ब्लास्टर बीजापुर की टीम उसूर को हराकर ख़िताब को किया अपने नाम
बीजापुर :- चिकटराज क्रिकेट स्टेडियम बीजापुर में आयोजित चिकटराज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी फ़ाइनल मैच के विजेता टीम एपिक ब्लास्टर और उपविजेता उसूर की टीम को बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि “खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है खेल में हार से उदास होने के बजाय और अच्छे प्रदर्शन के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।” विदित हो कि इस प्रतियोगिता में कुल चौबीस टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें प्रथम पुरस्कार विक्रम शाह मंडावी की ओर इंख्यावन हज़ार व ट्राफ़ी एवं चिकटराज समिति की ओर से द्वितीय पुरस्कार पच्चीस हज़ार व ट्राफ़ी के अलावा अन्य आकर्षक पुरस्कार भी शामिल थे। इस दौरान ज़िला पंचायत सदस्य नीना रवतिया उद्दे, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, नगर पालिका परिषद बीजापुर के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पार्षद विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताज्योति कुमार, प्रवीण उद्दे के अलावा बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।