महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में लग रही भक्तों की भीड़, महादेव घाट स्थित शिवालय में सबसे ज्यादा उमड़ रही भीड़
बीजापुर :- मंगलवार एक मार्च को महाशिरात्री के सुभावसर पर जिला मुख्यालय के सभी शिवालयों में महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है । श्रद्धालु अपने अपने तरीके से महादेव की पूजा अर्चना कर भगवान को प्रसन्न करने का प्रयास करते दिख रहे हैं ।
बीजापुर भोपालपटनम मार्ग पर महादेव घाट स्थित शिवालय में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है, श्रद्धालुओ की भीड़ ने महादेव घाट में एक मेले का स्वरूप ले लिया है । महादेव घाट शिवालय समिति के सदस्य पप्पू चौहान ने बताया कि प्रति वर्ष इस शिवालय में महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव घाट शिवालय समिति के द्वारा इस शिवालय में विधिवत महादेव के दर्शन, पूजा आराधना की व्यवस्था की जाती है, इसके साथ ही नारियल, फूल मालाओं की दुकान भी सजाई जाती है , जिसके चलते महादेव घाट स्थित शिवालय के प्रति श्रद्धालुओ का आकर्षण बना रहता है, वही शाम को भंडारा का भी आयोजन किया जाता है ।