सामान्य वर्ग – पिछड़ा समाज संगठन का हुआ गठन रायडू बने भैरमगढ़ ब्लाक अध्यक्ष

चारो ब्लाक की कार्यकारिणी गठन के बाद होगा जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन -::- रायडू

बीजापुर(गणेश मिश्रा) :- जिले के भैरमगढ़ ब्लाक में सामान्य वर्ग – पिछड़ा वर्ग समाज संगठन का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ जिसमें लवकुमार रायडू को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया वन्ही उपाध्यक्ष कोमल निषाद एंव दयालु यादव , शेलेन्द्र पटेल , सचिव के जी तिवारी , कोषाध्यक्ष डीपी सेन , सहसचिव रुकचंद कड़ियामि , संगठन सचिव प्रभात चौहान , जनसम्पर्क अधिकारी राजेश गुप्ता वन्ही सरंक्षक के पद पर भूपेंद्र राजपूत , नकुल ठाकुर , रामशिरोमणि पटेल , राजू भदौरिया , राजा मिश्रा , मंगलदिन पटेल , यूनुस खान ,जगदीश मंडल को चुना गया

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह सहित नगरवासियों ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष लव कुमार रायडू ने बताया कि भैरमगढ़ ब्लाक का गठन हो गया है जल्द हमारी टीम बीजापुर ,भोपालपट्टनम , उसूर का दौरा कर वँहा के ब्लाक कार्यकारिणी का गठन करेगी उसके पश्चात सभी ब्लाक के सदस्य मिलकर जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *